मन की बात: पीएम मोदी बोले… हुनर हाट में देखने को मिली देश की संस्कृति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर  मन की बात कार्यक्रम में दिल्ली के हुनर हाट का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पर विविधता का रंग देखने को मिला। उन्होंने कहा कि वहां पर विशालता, संस्कृति, परम्पराओं, खानपान और जज्बातों की विविधताओं के दर्शन किए। पीएम मोदी आगे कहा कि मैंने खुद बिहार के लिट्टी चोखे का इस हाट में आनंद लिया।

श्रीहरिकोटा से देखें रॉकेट लाउंचिंग

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं चंद्रयान-2 के वक्त बेंगलुरु में था उस वक्त बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। वह उत्साह हम भूल नहीं सकते हैं। उन उत्साह को और बढ़ाने के लिए पहल की गई है। अब श्रीहरिकोटा से होने वाले रॉकेट लाउंचिंग को बैठकर सीधे देख सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।

बेटियां तोड़ रहीं पुरानी बंदिशें

पीएम मोदी ने कहा कि बेटियां अब पुरानी बंदिशों को तोड़ रही हैं, यह आस-पास देखने के कई उदाहरण देखने को मिल रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मौका मिले ऐसी जगहों पर जरूर जाइये। उन्होंने विरासत में मिली परंपराओं पर बात की। उन्होंने कहा कि विदेशों से अलग प्रकार और प्रजातियों की पक्षियां आते हैं।

यह उनका 62वां कार्यक्रम है। नए साल में यह उनका दूसरा मन की बात कार्यक्रम है। पिछले महीने की 26 जनवरी को उन्होंने इस कार्यक्रम नए दशक में नए संकल्प के साथ भारत माता की सेवा करने और दुनिया की अपेक्षानुरूप भारत के उस पर खड़े उतरने की उम्मीद जताई थी।

Back to top button