मध्य प्रदेश से बड़ी खबर, आज शाम 9 बजे CM पद की शपथ लेंगे शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान आज रात 9 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा आलाकमान ने मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान का नाम तय किया है. रात 9 बजे एक औपचारिक कार्यक्रम में वह राजभवन में सीएम पद की शपथ लेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 20 मार्च को इस्तीफे के बाद राज्य का सीएम पद खाली थी. इसकी रेस में शिवराज सिंह चौहान ही सबसे मजबूत दावेदार थे. इससे पहले शिवराज सिंह चौहान साल 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. तब उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
अब एक बार फिर फिर सीएम बनने पर वह मध्यप्रदेश की राजनीति में एक इतिहास रचने जा रहे हैं. यह पहला मौका होगा, जब कोई व्यक्ति चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा. उनके अलावा इससे पहले अर्जुन सिंह और श्यामाचरण शुक्ल भी तीन-तीन बार राज्य के सीएम पद की शपथ ले चुके हैं.

Back to top button