मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन स्टार्ट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से एमपी एसईटी (MP SET 2025) के लिए आवेदन स्टार्ट कर दिए गए हैं। जो भी अभ्यर्थी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं वे मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2025 निर्धारित है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट होने की तिथि25 अक्टूबर 2025
फॉर्म भरने की लास्ट डेट20 नवंबर 2025
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की तिथियां30 अक्टूबर से 22 नवंबर 2025
लेट फीस के साथ आवेदन की तिथि (प्रथम चरण) 21 से 28 नवंबर 2025
लेट फीस के साथ आवेदन की तिथि (द्वितीय चरण) 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2025

पात्रता एवं मापदंड
मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो। मध्य प्रदेश के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्रदान की गई है। जो अभ्यर्थी चौथे सेमेस्टर या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं वे भी इस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने के लिए पात्र हैं। इस परीक्षा के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है।

कैसे करें अप्लाई
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर Apply Online पर क्लिक करें।
अब एसईटी के सामने लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद जानकारी पढ़ लें।
अब मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल दर्ज करके फॉर्म को पूरा कर लें।
अंत में निर्धारित फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button