मध्यप्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिल गई है। आमतौर पर नवंबर के अंतिम सप्ताह में जहां रात का तापमान तेज गिरावट दिखाता है, वहीं इस बार अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। इसका मुख्य कारण उत्तर की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं का कमजोर होना है। बुधवार और गुरुवार की रात भी भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत 20 से अधिक शहरों में रात का पारा 15 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में ठंड का असर दोबारा बढ़ सकता है और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। राज्य में सुबह का समय फिलहाल कोहरे से ढका रहता है। भोपाल में दिनभर हल्की धुंध छाई रहती है, जबकि सुबह दृश्यता लगभग 1,000 मीटर तक सीमित हो जाती है। सीहोर, नर्मदापुरम और रीवा समेत कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है। कोहरे के चलते गुरुवार सुबह सीहोर में सड़क हादसा भी हुआ।

6 से 22 नवंबर तक जारी रही कड़ाके की सर्दी, अब अस्थायी राहत
प्रदेश में 6 नवंबर से ही ठंड का कड़ा दौर शुरू हुआ था। इस बार हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में समय से पहले हुई बर्फबारी के कारण उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाओं ने एमपी की सर्दी बढ़ा दी थी। भोपाल में लगातार 15 दिन शीतलहर चली, जो 1931 के बाद सबसे लंबी अवधि रही। वहीं इंदौर ने नवंबर की सबसे सर्द रात का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सर्दी का प्रकोप थोड़ा घटा
22 नवंबर के बाद हवा का रुख बदला और उत्तरी हवाएं प्रदेश में पहुंचना कम हो गईं, जिससे सर्दी का प्रकोप थोड़ा घटा। लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्षेत्र में सक्रिय है, जो आने वाले 48-72 घंटों में हिमालय पहुंच सकता है। इसके बाद उत्तरी राज्यों में ठंड और बढ़ेगी और उसका असर मध्यप्रदेश पर भी दिखेगा।

कई शहरों में बढ़ा रात का पारा
बुधवार-गुरुवार की रात भोपाल में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, इंदौर में 16.3 डिग्री, ग्वालियर 10.3 डिग्री, उज्जैन 17 डिग्री और जबलपुर 13.6 डिग्री दर्ज किया गया। रीवा, कल्याणपुर और नौगांव में पारा 10 डिग्री से नीचे बना रहा। रतलाम, गुना, सागर, खंडवा, नरसिंहपुर, धार, सिवनी, बैतूल और नर्मदापुरम में तापमान 15 से 18.8 डिग्री के बीच रहा। दिन में उज्जैन, खंडवा, खरगोन, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम और मंडला में अधिकतम तापमान 29 डिग्री के पार पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में कई शहरों में रात का तापमान 8 डिग्री तक बढ़ा है।

सुबह का कोहरा बढ़ा खतरा, सुरक्षित ड्राइविंग की अपील
ठंड कम होने के बावजूद सुबह और देर रात कोहरा परेशान कर रहा है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ट्रैफिक, स्वास्थ्य और कृषि संबंधी सलाह जारी की है। फॉग के दौरान वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट का प्रयोग करें और ओवरटेक से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button