भिखारी ने ऑनलाइन मंगवाया खाना और डिलीवरी बॉय को दिया टिप

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय आराम से खाना लेकर लोकेशन पर पहुंचता है। अब जैसे ही वह ग्राहक को कॉल करता है, उधर से आवाज आती है, “थोड़ा और आगे आ जाओ, मैं सड़क किनारे लेटा हुआ हूं।”
आजकल जमाना बदल चुका है। अब ज्यादातर लोग किचन में जाकर खुद खाना बनाने के बजाय मोबाइल ऐप खोलकर चुटकियों में खाना ऑर्डर कर लेते हैं। बस कुछ टैप किया और थोड़ी ही देर में गरमागरम खाना आपके दरवाजे पर हाजिर। खासकर शहरों में तो ये इतना आम हो गया है कि लोग रोजाना इसी का सहारा लेते हैं। लेकिन कई बार डिलीवरी करने वाले लड़कों के साथ ऐसी-ऐसी घटनाएं घट जाती हैं कि उन्हें भी समझ नहीं आता कि रोएं या हंसें। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय ऐसी जगह पहुंचा कि उसके तो सचमुच होश ही उड़ गए। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय आराम से खाना लेकर लोकेशन पर पहुंचता है। अब जैसे ही वह ग्राहक को कॉल करता है, उधर से आवाज आती है, “थोड़ा और आगे आ जाओ, मैं सड़क किनारे लेटा हुआ हूं।” ये सुनकर कोई भी सोच में पड़ जाए कि भला कौन सड़क किनारे लेटकर खाना मंगवाता है। बेचारा डिलीवरी बॉय भी कन्फ्यूज हो गया मगर फिर हिम्मत करके आगे बढ़ा।
भिखारी ने मंगवाया खाना
कुछ ही देर में मामला साफ हो गया। दरअसल जिसने खाना मंगवाया था, वो कोई अमीर ग्राहक नहीं बल्कि एक भिखारी था। ये देखकर डिलीवरी बॉय सचमुच चौंक गया। उसी वक्त भिखारी ने उससे सीधा सवाल दाग दिया, “क्या हम जैसे लोग खाना ऑर्डर नहीं कर सकते क्या?” यह सुनकर डिलीवरी बॉय पहले तो मुस्कुराया और फिर बोला, “क्यों नहीं, बिल्कुल कर सकते हैं।” उस पल को जिसने भी देखा, वो सोच में डूब गया।
डिलीवरी बॉय को दिया टिप
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। जब पैसे देने की बारी आई तो भिखारी के पास छुट्टे नहीं थे। उसने बड़े सादे अंदाज में डिलीवरी बॉय से कहा, “भाई इसे ही टिप मान लेना।” अब सोचिए, जिसे लोग सड़क किनारे देखकर दान देते हैं वही किसी को टिप दे रहा है। ये नजारा इतना अनोखा था कि डिलीवरी बॉय के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई, लेकिन मन ही मन वो गहरी सोच में चला गया। वीडियो में पूरा किस्सा इतना दिलचस्प है कि देखने वाले रुक ही नहीं पा रहे। यही वजह है कि ये अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर rohitvlogster नाम के अकाउंट से इस क्लिप को शेयर किया गया है। वहां लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। कोई भिखारी की स्मार्टनेस पर हैरान है तो कोई डिलीवरी बॉय की ईमानदारी की तारीफ कर रहा है।