भारत पाकिस्तान मैच से पहले बर्मिंघम में बारिश की संभावना जताई गई है। भारत पाकिस्तान के महामुकाबले में इंद्र देव खलल डाल सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार 4 से 7 बजे के बीच बारिश आने की 40 फीसदी संभावना जताई जा रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी बारिश ने बाधा डाली थी। जानिए चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के मैचों में बारिश आने पर क्या-क्या है प्रावधान:
इतवार के दिन इंग्लैंड में लोग छुट्टी पर होंगे। साथ ही क्रिकेट प्रेमी भी उम्मीद करेंगे की 4 जून को बादल भी छुट्टी मनाए और भारत-पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मैच से पहले कोई बाधा नहीं डालें। मगर बारिश आई और मैच पूरा धुल गया, तो दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इस बात से खासे निराश होंगे। भारत पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे साल 2015 के विश्व कप में खेला गया था।
अगर बारिश होती है और मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जाए, तो दोनों टीमों के बीच अंक बांट दिया जाएगा। इसके अलावा अंक तब भी बांटा जाएगा, जब एक पारी पूरी हो जाए और दूसरी पारी में भी एक भी गेंद न डाली जाए। साथ ही इस मैच में डकवर्थ ल्यूइ नियम भी देखने को मिल सकता है। इससे टीम को संशोधित टोटल दिया जा सकता है।
बता दें कि लीग मैचों और सेमीफाइनल के लिए कोई भी रिजर्व दिन नहीं रखा गया है। रिजर्व डे केवल और केवल फाइनल के लिए रखा गया है। इंग्लैंड में कभी भी बारिश आ सकती है और इस वजह से फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। लीग मैचों और सेमीफाइनल में नेट रन रेट महत्वपूर्व होगी। साल 2002 में बारिश के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे थे।यदि बारिश के बावजूद मैच का नतीजा निकाला जाना है, तो दोनों पारियों में कम से कम 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी 20 ओवर का खेला गया था। यदि पहली पारी में ज्यादा ओवर का खेल भी होता है, फिर भी दूसरी पारी में कम से कम 20 ओवर फेंके जाने जरूरी है, तभी मैच का नतीजा आ सकता है।
Back to top button