भारत-पाकिस्तान का नाम लेकर ट्रंप ने फिर लिया युद्धविराम का श्रेय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का श्रेय खुद को दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया करते हुए कहा कि उन्होंने व्यापार और शुल्क की धमकी से भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई। डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक उस समय दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि सात लड़ाकू विमान गिराए गए थे और स्थिति युद्ध के बेहद करीब पहुंच चुकी थी।

“वे युद्ध के लिए तैयार थे, मैंने फोन किया”

ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस के नए नवीनीकृत रोज गार्डन में सीनेट रिपब्लिकन सदस्यों के साथ दोपहर भोज के दौरानदावा किया है कि उन्होंने आठ युद्धों को सुलझाया, जिनमें से पांच केवल व्यापार और टैरिफ के जरिए तय हुए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैंने आठ युद्धों का जिक्र किया। इन आठ में से पांच पूरी तरह से व्यापार और शुल्कों (टैरिफ) पर आधारित थे। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा था। दो परमाणु शक्तियां…सात विमान मार गिराए गए। वे युद्ध के लिए तैयार थे। मैंने उन्हें फोन किया, मैंने कहा, आप युद्ध कर रहे हैं और हम कोई व्यापार समझौता नहीं कर रहे हैं।”

“व्यापार की वजह से एक परमाणु आपदा रोक दी

ट्रंप ने आगे कहा,” उन्होंने कहा एक चीज का दूसरे से क्या लेना-देना है? मैंने कहा, इसका बहुत कुछ है, आप परमाणु शक्तियाँ हैं और अगर आप ऐसा करते हैं, तो हम कोई व्यापार समझौता नहीं कर रहे हैं। 24 घंटे बाद, उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि हमने ऐसा (युद्ध) न करने का फैसला किया है। हमने युद्ध रोक दिया। हमने व्यापार की वजह से एक संभावित आपदा, एक परमाणु आपदा, रोक दी।”

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान व्हाइट हाउस द्वारा जारी ब्रीफिंग के दौरान सामने आया। उन्होंने दावा कि व्यापार और आर्थिक दबाव के जरिए उन्होंने कई संभावित संघर्षों को रोका। इसी के साथ ट्रंप ने चीन को लेकर भी बयान दिया। ट्रंप ने कहा है कि वे चीन के साथ व्यापार समझौते को लेकर “बहुत आशावादी” हैं और अगले दो हफ्तों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।

दक्षिण कोरिया में शी जिनपिंग से मुलाकात

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “मैं दो हफ्तों में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने जा रहा हूं। मैं दक्षिण कोरिया जा रहा हूं, वहीं मुलाकात होगी। हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वे इस बात को लेकर बात करना चाहते हैं कि वे 157 प्रतिशत टैरिफ चुका रहे हैं, जो उन्होंने सोचा उससे थोड़ा ज्यादा है। हम बहुत अच्छा कर रहे हैं और मुझे लगता है कि इस बातचीत का नतीजा भी अच्छा रहेगा।”

ट्रंप की यह टिप्पणी उस समय आई है जब उन्होंने एक दिन पहले ही चीन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 1 नवंबर तक व्यापार समझौता नहीं हुआ तो अमेरिका चीन पर 155 प्रतिशत तक का नया टैरिफ लगाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button