भाभीजी घर पर नहीं’, अब कपिल के शो में ‘बुआ’ की जगह आएंगी नजर!
मुंबई. पिछले कई दिनों से खबर है कि ‘भाभीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे शो छोड़ रही हैं। अब इसका कारण सामने आया है। सूत्रों की मानें तो शिल्पा कॉमेडियन कपिल शर्मा की टीम में शामिल हो गई हैं और जल्दी ही उनके नए शो में उन्हें कोई खास कैरेक्टर प्ले करते देखा जा सकेगा। कहीं ‘बुआ’ की जगह तो नहीं ले रहीं शिल्पा…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की पिंकी बुआ यानी उपासना सिंह की जगह लेंगी।हालांकि, उनके कैरेक्टर का नाम कुछ और होगा। बताया जा रहा है कि वे कपिल की भाभी बन सकती हैं।
नखरों से परेशान चैनल-प्रोडक्शन हाउस…
– एक सूत्र ने खुलासा किया है कि आजकल शिल्पा ‘भाभीजी के घर पर हैं’ के सेट पर काफी नखरे दिखाती हैं।
– वे प्रोडक्शन टीम के लोगों के साथ को-ऑपरेट नहीं कर रही हैं।
– कॉस्टयूम, हेयर आदि के लिए उनकी खास डिमांड हो रही है, जो टीम पूरी नहीं कर पा रही है।
– इसके अलावा, वे फीस बढ़ाने की मांग भी कर रही हैं।
– मेकर्स किसी एक एक्टर के लिए बायस्ड नहीं हो सकते, क्योंकि शो चारों कैरेक्टर (शिल्पा के अलावा, सौम्या टंडन, रोहिताश्व गौड़ और आसिफ शेख) की वजह से चल रहा है।
– अपनी-अपनी जगह पर सभी खास हैं।
– वे प्रोडक्शन टीम के लोगों के साथ को-ऑपरेट नहीं कर रही हैं।
– कॉस्टयूम, हेयर आदि के लिए उनकी खास डिमांड हो रही है, जो टीम पूरी नहीं कर पा रही है।
– इसके अलावा, वे फीस बढ़ाने की मांग भी कर रही हैं।
– मेकर्स किसी एक एक्टर के लिए बायस्ड नहीं हो सकते, क्योंकि शो चारों कैरेक्टर (शिल्पा के अलावा, सौम्या टंडन, रोहिताश्व गौड़ और आसिफ शेख) की वजह से चल रहा है।
– अपनी-अपनी जगह पर सभी खास हैं।
– एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा कि उन्हें चैनल और प्रोडक्शन हाउस द्वारा परेशान किया जा रहा है।
– शिल्पा कहती हैं, “मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाउस मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं।
– उन्होंने मुझे धमकी दी है कि यदि मैंने किसी और चैनल पर काम किया तो वे मेरे करियर को तबाह कर देंगे।
– मैं मुसीबत के समय उनके साथ रही। सोचा था कि जब मुझे जरूरत होगी तो वे मेरा साथ देंगे।
– मैंने मेडिकली अनफिट होने की वजह से शो छोड़ने की इच्छा जताई है।
– जहां तक फीस बढ़ाने की मांग की बात है तो यह मेरा अधिकार है। शो को एक साल हो गया है। इसलिए फीस रिवाइज्ड होनी चाहिए।”
– बता दें कि ‘भाबीजी घर पर हैं’ की शुरुआत पिछले साल 2 मार्च को हुई थी। इसी शो के चलते शिल्पा को पॉपुलैरिटी मिली है।
– शिल्पा कहती हैं, “मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाउस मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं।
– उन्होंने मुझे धमकी दी है कि यदि मैंने किसी और चैनल पर काम किया तो वे मेरे करियर को तबाह कर देंगे।
– मैं मुसीबत के समय उनके साथ रही। सोचा था कि जब मुझे जरूरत होगी तो वे मेरा साथ देंगे।
– मैंने मेडिकली अनफिट होने की वजह से शो छोड़ने की इच्छा जताई है।
– जहां तक फीस बढ़ाने की मांग की बात है तो यह मेरा अधिकार है। शो को एक साल हो गया है। इसलिए फीस रिवाइज्ड होनी चाहिए।”
– बता दें कि ‘भाबीजी घर पर हैं’ की शुरुआत पिछले साल 2 मार्च को हुई थी। इसी शो के चलते शिल्पा को पॉपुलैरिटी मिली है।