भाजपा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस है। पार्टी के 39वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के लोकतांत्रिक मूल्यों की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट कर पार्टी के 39 साल के सफरनामे की वीडियो भी शेयर की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा है कि अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और देशभक्ति की वजह से भाजपा आज इतनी शान से खड़ी है। पार्टी साथी देशवासियों की मदद के लिए हमेशा ग्राउंड पर रहती है। हमारे विकास कार्यों ने पार्टी को भारत के हर हिस्से में लोकप्रिय बनाया है।
पीएम मोदी ने आगे एक और ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी और उसकी सहयोगियों को दोबारा सत्ता में वापस लाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे होंगे। पिछले पांच सालों में काफी काम हुआ है और हम इस देश के लिए और करना चाहते हैं।
वीडियो में अटल, आडवाणी और पीएम मोदी के संदेश
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संंदेश ”अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा….” से वीडियो की शुरुआत होती है। वहीं, भाजपा के भीष्म पितामह लाल कृष्ण आडवाणी की आकांक्षाओं का भी इसमें समावेश है कि जब उन्होंने कहा था कि मन में एक ही आकांक्षा है कि भारत दुनिया में महानतम देश बने। इसके अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को भी इसमें शामिल किया गया है।