भाजपा के इस बड़े नेता के घर को नक्सलियों ने बम से उड़ाया, घटना को अंजाम देने बाद किया ये होश उड़ा देने वाला काम
लोकसभा चुनावों के बीच गया में नक्सलियों ने बीती रात पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह के पैतृक घर को बम से विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर चुनाव बहिष्कार का पर्चा भी फेंक गए ।
पूर्व एमएलसी और भाजपा नेता अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उनका परिवार काफी दिनों से नक्सलियों के निशाने पर रहा है। बीती देर रात डुमरिया के बोदीबिघा पर सैकड़ों की संख्या में नक्सली पहुंचे और घर की देखभाल करने वाले मेरे चचेरे भाई को घर से निकाल दिया। भाई को घर से निकालने के बाद नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर विस्फोट कर दिया।
गौरतलब है कि अनुज गया स्थित घर में रहते हैं और कभी-कभी अपने पैतृक घर भी जाते रहते हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। नक्सलियों ने अपने पर्चा में जनप्रतिनिधियों पर जनता के मुद्दों पर लापरवाही दिखाने का आरोप लगाया है और लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की बात कही है।