भाई की शादी में पहनें अपनी मम्मी की शादी का लहंगा, इस तरह से करें स्टाइल

अगर आपके भी भाई की शादी है और आप अपनी मम्मी की शादी का लहंगा कैरी करना चाहती हैं तो ये लेख आपके काम का है।
शादी का सीज़न शुरू होते ही लड़कियों के लिए सबसे बड़ा सवाल होता है, शादी में क्या पहनें? खासतौर पर अगर आपके भाई की शादी है, तब तो अलग और खास दिखना भी बनता है। ऐसे में अगर आप भी अपने भाई की शादी में कुछ ट्रेडिशनल लेकिन खास पहनना चाहती हैं, तो मम्मी का शादी वाला पुराना लहंगा एक शानदार विकल्प हो सकता है। ये न सिर्फ इमोशनल वैल्यू रखता है बल्कि फैशन में भी “रॉयल विंटेज” ट्रेंड के रूप में वापस लौट आया है।
पुराने लहंगे को अगर थोड़ी समझदारी और क्रिएटिविटी से रिडिज़ाइन किया जाए, तो ये किसी डिजाइनर आउटफिट से कम नहीं दिखता। इसे स्टाइल करने के लिए बस जरूरत है उसे मॉडर्न टच देने की। इस लेख में हम बता रहे हैं कि कैसे आप मम्मी का लहंगा पहनकर न सिर्फ सबका ध्यान खींच सकती हैं बल्कि अपनी स्टाइल और सेंस दोनों से फैशन आइकन बन सकती हैं।
रीवर्क कराएं
समय-समय में आउटफिट पर होने वाले काम में भी बदलाव देखने को मिलता है। ऐसे में पुरानी एम्ब्रॉयडरी में कुछ नया टच आप एड करा सकती हैं। इसके लिए आज के हिसाब की गोटा-पट्टी लहंगे में एड कराएं, ताकि आपका लुक दिखे सबसे अलग और प्यारा।
बदल दें दुपट्टा
पहले के समय में लहंगे से लेकर दुपट्टा तक एक जैसे रंग और काम वाला होता था, लेकिन अब कॉन्ट्रास्ट में लहंगे को तैयार कराया जाता है। इसलिए आप अपने मम्मी के लहंगे के साथ अलग रंग का दुपट्टा कैरी करें। अलग रंग का दुपट्टा भी आपका लुक बदल सकता है।
ब्लाउज भी बदल सकती हैं
ट्रेडिशनल ब्लाउज को साइड में रखकर अपनी मम्मी के लहंगे के साथ ऑफ-शोल्डर या मॉडर्न नेकलाइन के साथ नया ब्लाउज डिज़ाइन कराएं। अलग स्टाइल का ब्लाउज आपके लुक को एकदम से बदल देगा। इससे आपको ग्लैमरस लुक भी मिल सकता है।
ज्वेलरी पहनें अलग तरह की
पुरानी टिपिकल गोल्ड ज्वेलरी को साइड में रखकर अपने लहंगा लुक को मॉडर्न ज्वेलरी या ऑक्सीडाइज्ड सेट से बैलेंस्ड विंटेज-मॉडर्न लुक दे सकती हैं। ऐसी ज्वेलरी से लुक एकदम अलग लगेगा और साथ ही में आप भी सहज रहेंगी।





