भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए KSCA ने किया मुआवजे का एलान, परिवार के प्रति जताई संवेदना

आईपीएल की नई विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सम्मान में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किए गए समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इस मामले पर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि, अब राज्य क्रिकेट संघ ने हादसे में मारे गए लोगों को मुआवजा देने का एलान किया है।

केएससीए ने हादसे में मारे गए लोगों और घायल हुए लोगों के लिए प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस हादसे में अभी तक 11 लोगों के मारे जाने और 47 लोगों के घायल होने की खबर है।

रोक दिया गया इवेंट
आरसीबी ने एक बयान जारी मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है और बताया है कि जैसे ही हादसे की जानकारी मिली वैसे ही इवेंट को रोक दिया गया था। आरसीबी ने एक बयान जारी कर कहा, ” हम मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से सामने आए हादसे की जानकारी से काफी दुखी हैं। पूरे बेंगलुरू में टीम के आने की खबर सुनने के बाद काफी जगह लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हमारे लिए सभी की सुरक्षा सबसे ऊपर है। इस मामले में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति आरसीबी अपनी संवेदना व्यक्त करता है।”

बयान में कहा गया है, “जैसे ही हमें स्थिति के बारे में बताया गया हमने अपने कार्यक्रम में बदलाव किए और स्थानीय प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन किया।”

केएससीए ने किया मुआवजे का एलान
इस समारोह का आयोजन कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने किया था और इसी कारण उसकी जमकर आलोचना हुई है। राज्य संघ पर आयोजन में लापरवाही करने का आरोप लग रहे हैं। इस बीच राज्य क्रिकेट संघ ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है।

Back to top button