बड़ी खुशखबरी: PM मोदी आज यूपी को एक लाख करोड़ रुपये से भी अधिक परियोजना की देगी सौगात

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लाख करोड़ रुपये से भी अधिक राशि की राजमार्ग की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह नमामि गंगे परियोजना के तहत भी करीब दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थिति रहेंगे।बड़ी खुशखबरी: PM मोदी आज यूपी को एक लाख करोड़ रुपये से भी अधिक परियोजना की देगी सौगात

केन्द्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय से यहां बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक सात मार्च 2019 को लखनऊ में राजनाथ सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग की 1.10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण या उद्घाटन करेंगे। इनमें लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग को चार लेन में बदलने की परियोजना भी शामिल है। इसी दिन लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाले नए एक्सप्रेसवे समेत 80 परियेजनाओं का शिलान्यास होगा। 

इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31ए पर गाजीपुर से फेफना होते हुए माझीघाट तक राजमार्ग का निर्माण, कई स्थानों पर फ्लाईओवर, बाई पास, एफओबी, अंडर पास आदि की परियोजनाएं भी शामिल हैं। इसी दिन नमामी गंगे परियोजना के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। इनकी कुल परियोजना लागत 1969.57 करोड़ रुपये है।

Back to top button