#बड़ी खबर: पीएम मोदी ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए सफाई कर्मचारी फंड में दान किए 21 लाख

महाशिवरात्रि के शाही स्नान के साथ ही कुंभ 2019 का समापन हो गया। इस बार का कुंभ कई मायनों में खास रहा और देश ही नहीं यह पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र रहा। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां स्नान किया था। शानदार आयोजन के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई दी है और कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी सरकार को इस आयोजन को खास बनाने के लिए बधाई।#बड़ी खबर: पीएम मोदी ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए सफाई कर्मचारी फंड में दान किए 21 लाख

प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ सीएम व यूपी सरकार की तारीफ की बल्कि यूपी और खासतौर से प्रयागराज के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, यूपी के लोगों खासतौर से प्रयागराज के लोगों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी उत्तर प्रदेश सरकार को कुंभ के सफलतम आयोजन की बधाई। कुंभ में हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता जिस तरह पेश की गई उसे लोग सालों तक याद रखेंगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक ही स्थान पर लाखों लोगों की भीड़ को अच्छे से संभालने के मामले में प्रौद्योगिकी के उपयोग की तारीफ की। वह बोले सबसे अधिक संख्या में लोगों द्वारा सफाई करने का रिकॉर्ड कायम किया। कला और परिवहन के क्षेत्र में भी नए रिकॉर्ड बने, यह सराहनीय है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अपने निजी सेविंग से 21 लाख रुपए कुंभ सफाई कर्मचारी कॉर्पस फंड में दान किए हैं। नरेंद्र मोदी हमेशा से ही सफाई को लेकर जागरूकता फैलाते रहे हैं और कुंभ में भी उन्होंने 5 सफाईकर्मचारियों के पांव धोए थे।

हालांकि लोगों ने पीएम द्वारा सफाई कर्मचारियों के पांव धोने को विपक्ष के लोगों ने स्टंट करार दिया था।

Back to top button