#बड़ा हादसा: पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की 5वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, चारो तरफ मचा हडकंप
राजधानी दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स आग लगने की खबर है. यह आग सीजीओ कॉम्पलेक्स में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय भवन की पांचवी मंजिल पर लगी है. मौके पर फायर ब्रिगेड़ की 28 गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हैं. जिस इमारत में आग लगी है वह 11 मंजिला बताई जा रही है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले सामाजिक न्याय मंत्रालय के ऑफिस में लगी और देखते ही देखती आग ने पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. राहत और बचाव कार्य के लिए ऊंची क्रेन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर प्रत्यक्षदर्शियों ने आग का वीडियो शेयर किया है. शुरुआती जानकारी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ऐसी भी खबर है कि इस दुर्घटना में सीआईएसफ जवान भी घायल हुआ है.
एक अन्य ट्विटर यूजर ने इस आग का वीडियो शेयर किया है.
Major Fire breaks down in #Delhi, CGO Complex – 24 fire tenders present at Pandit Deendayal Antyodaya Bhawan. As of now it started in the 5th floor. pic.twitter.com/kPAXKB4wvC
— Kirandeep (@raydeep) March 6, 2019
शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये आग सुबह करीब 08.30 बजे लगी. पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है.