ब्वॉयफ्रेंड की मौत के बाद महिला की जिंदगी में आया तूफ़ान, खोला ऐसा राज कि…

एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपनी कहानी शेयर करते हुए लोगों को अपनी मुश्किल सिचुएशन के बारे में बताया है. महिला का कहना है कि वह अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की मौत की खबर से बेहद दुखी है लेकिन अपने पति के सामने अपने दर्द को जाहिर नहीं कर सकती है.

अतीत को याद करते हुए महिला ने बताया कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ चार साल तक रिलेशनशिप में रही  और फिर अचानक एक दिन बातों बातों में उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है. महिला ने कहा, ‘हालांकि उस समय मैंने इस बात को अपने ऊपर ज्यादा हावी नहीं होने दिया. मैं इस उलझे हुए रिश्ते में भी खुश थी और मैंने कभी भी उसके दूसरे रिश्ते के बारे में सफाई नहीं मांगी.’

महिला ने कहा, ‘वो धीरे-धीरे मुझसे कटता जा रहा था और धीरे-धीरे हम दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं.’ महिला का कहना है, ‘इतने सालों बाद मैं ये कह सकती हूं कि उसने मुझे धोखा दिया और मैं भी सब जानते हुए भी कहीं न कहीं उसका साथ देती रही.’महिला ने बताया कि वह इस रिश्ते में फंसा हुआ महसूस कर रही थी तभी वह एक ऐसे पुरुष से मिली जो उसे दूसरों से बिल्कुल ही अलग लगता था.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में शराब पीना सेहत के लिए है कितना फायदेमंद और हानिकारक, जानिए…

‘वो जिस तरह मेरी देखभाल करता था, मुझसे बातें करता था, मुझे लगने लगा सिर्फ यही वो व्यक्ति है जिसकी मुझे  तलाश थी  और जो जिंदगी भर, किसी भी स्थिति में मेरा साथ देगा.’महिला ने कहा, ‘मैं अपने पिछले रिश्ते से पूरी तरह बाहर आना चाहती थी और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए इससे अच्छा पुरुष मुझे नहीं मिल सकता था और आखिरकार मैंने इस आदमी से शादी कर ली.”मैंने अपने पति से अपने पिछले अफेयर के बारे में और उसके लिए अपनी भावनाओं के बारे में सब कुछ बता दिया. वह आराम से बैठकर मेरी बातें सुनता रहा और मेरे अतीत को वैसे ही स्वीकार किया. उसके इस व्यवहार से मेरा प्यार उसके लिए और बढ़ता जा रहा था.’महिला ने कहा, ‘मैंने सोच लिया था कि अब मैं अपने पति की तरफ पूरी तरह ईमानदार रहूंगी और उसे कभी धोखा नहीं दूंगी. मैंने अपने पति से भी इसका वादा किया था तभी अचानक मुझे मेरे एक्स ब्वॉयफ्रेंड के मौत की खबर मिली.

महिला का कहना है कि ब्वॉयफ्रेंड की मौत की खबर ने उसे पूरी तरह हिला दिया और वो अपनी इस हालात को अपने पति से छिपा नहीं पा रही थी.महिला का कहना है कि हालांकि वह अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से पिछले 4 सालों से संपर्क में नहीं थी पर उसकी मौत का असर उस पर पता नहीं क्यों इतना ज्यादा हो रहा है.महिला का कहना है कि वह अपने पति से बहुत प्यार करती है लेकिन ब्वॉयफ्रेंड की मौत से वो खुद को टूटा हुआ महसूस कर रही है. महिला इस दुविधा में फंसी थी कि क्या उसे अपने एक्स लवर की मौत के बारे में पति को बताना चाहिए?6 महीनों तक तनाव में रहने के बाद आखिरकार महिला ने हिम्मत कर अपने पति से सारी बातें शेयर करने की ठानी. महिला ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अभी भी उसकी मौत से दुखी हूं और उसके गम से बाहर नहीं निकल पा रही हूं.’

Back to top button