बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान… जानकारी के लिए पढ़े ये खबर
सीबीएसई हो या सीआईएससीई या फिर विभिन्न राज्यों के बोर्ड, अब ये परीक्षाएं शुरू होने में कुछ ही महीने का वक्त बचा है। कई जगहों पर तो प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू भी हो चुकी हैं। इसी के साथ देशभर में परीक्षाओं का माहौल शुरू हो चुका है। विद्यार्थी पूरी लगन से तैयारी में जुट चुके हैं। इसी बीच परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक ट्वीट किया है।
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने विद्यार्थियों के लिए जरूरी जानकारी दी है। इस ट्वीट में उन्होंने क्या लिखा, आगे पढ़ें…
पीएम मोदी ने गुरुवार को किए अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और इसी के साथ परीक्षा पे चर्चा भी। हमें साथ मिलकर ये सुनिश्चित करना चाहिए कि परीक्षाएं तनाव मुक्त हों। यहां कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू हो रही है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को अगले साल की शुरुआत में होने वाली परीक्षा पे चर्चा 2020 (PPC 2020) में शामिल होने का मौका मिलेगा।’
यह पीएम मोदी द्वारा की गई पहल है, जिसमें वह विद्यार्थियों से रूबरू होते हैं। उनके साथ परीक्षा पर बात करते हैं। उनके सवालों का जवाब देते हैं।
2019 में भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कई विद्यार्थियों को उनसे सीधे बात करने का मौका मिला था। साथ ही देशभर में इस कार्यक्रम का एकसाथ प्रसारण किया गया था।
कैसे लें हिस्सा
इसमें विद्यार्थी व शिक्षक दोनों हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आप केंद्र सरकार की वेबसाइट mygov.in विजिट कर सकते हैं। यहां आपको परीक्षा पे चर्चा की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक मिल जाएगी।
इस वेबसाइट पर ऊपर ही दिए गए पार्टिसिपेट टैब पर क्लिक कर आप प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।