गजब का संयोग, आज की तारीख में बुझे बॉलीवुड के दो बड़े चिराग, पूरे देश में शोक की लहर

मुंबई : विनोद खन्ना की मौत के साथ बॉलीवुड के एक युग का अंत हुआ है. आज विनोद का बीमारी के चलते निधन हो गया. वह कई दिनों से अस्पताल में एडमिट थे. परिवार वालों और डॉक्टरों के मुताबिक, विनोद को डिहाइड्रेशन हो गया है, जिसकी वजह से वह बहुत कमजोर हो गए थे. विनोद के अलावा एक और ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा था. बस साल और दिन अलग था.

बॉलीवुड के दो बड़े चिराग पूरे देश में शोक की लहर

आज ही के दिन बॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर ने अंतिम सांसे ली थी. इस एक्टर ने अक्षय कुमार की फिल्म में भी काम किया था. 27 अप्रैल 2009 को बॉलीवुड ने एक अनमोल नगीना खो दिया. वह नगीना कोई और नहीं बल्कि फिरोज खान हैं.

विनोद और फिरोज अच्छे दोस्त थे. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. विनोद और फिरोज ने कुर्बानी से पहले 1976 में आई फिल्म ‘शंकर शंभू’ और कुर्बानी के बाद 1988 में आई फिल्म दयावान में भी एक साथ काम किया था. इनकी दोस्ती इतनी शानदार थी कि दोनों का निधन भी एक ही तारीख को हुआ. फिरोज ‘लेडी किलर’ के नाम से मशहूर हैं.

यह भी पढ़े:  अभी-अभी: बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर की हुई मौत, पूरे देश में शोक की लहर

साथ ‘वेलकम’ में फिरोज ने आरडीएक्स का कॉमिक रोल जरूर निभाया था. साथ ही फिरोज सुपरहिट फिल्म ‘कुर्बानी’ के रीमेक की तैयारी कर रहे थे.इसमें उनकी भूमिका फरदीन और विनोद खन्ना वाली भूमिका सैफ को अदा करनी थी. लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया.

अली असगर ने लिखा, “विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि, उनके साथ एक युग का भी अंत हो गया. फिरोज खान को भी उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. दोनों दोस्तों का निधन एक ही तारीख को हुआ. ओम शांति…

livetoday.online से साभार…

Back to top button