बॉडी बनाने के चक्कर में बॉबी देओल का हुआ ऐसा हाल,’बरसात’ नहीं थी पहली फिल्म
90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘बरसात’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले बॉबी देओल आज अपना जन्मदिन माना रहे हैं। बॉबी का जन्म 1967 में मुंबई में हुआ था। बॉबी देओल एक्टर धमेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से जन्मे बेटे हैं। अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार के अधिकांश सदस्य फिल्म इंडस्ट्री में उतरे और कामयाब हुए, लेकिन एक समय ऐसा भी आया, जब छोटे बेटे यानी बॉबी देओल की लगातार असफल होती फिल्मों के चलते धर्मेंद्र डिप्रेशन में चले गए थे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल के पहली फिल्म ‘बरसात’ नहीं साल 1977 में आई ‘धरम-वीर’ थी। जी हां, बॉबी ने इस फिल्म धर्मेंद्र के बचपन का रोल किया था। बरसात, सोल्जर जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाले बॉबी देओल 90 के दशक में टॉप हीरो में शुमार थे। लेकिन देखते ही देखते उनका फिल्मी करियर अर्श से फर्श पर जा गिरा। फिल्म इंडस्ट्री में ये नौबत आ गई कि बॉबी को काम मिलना ही बंद हो गया और वे इस गम में शराब के आदी हो गए।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल के पहली फिल्म ‘बरसात’ नहीं साल 1977 में आई ‘धरम-वीर’ थी। जी हां, बॉबी ने इस फिल्म धर्मेंद्र के बचपन का रोल किया था। बरसात, सोल्जर जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाले बॉबी देओल 90 के दशक में टॉप हीरो में शुमार थे। लेकिन देखते ही देखते उनका फिल्मी करियर अर्श से फर्श पर जा गिरा। फिल्म इंडस्ट्री में ये नौबत आ गई कि बॉबी को काम मिलना ही बंद हो गया और वे इस गम में शराब के आदी हो गए।