बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म ‘इंदु सरकार’, देखिए मधुर भंडारकर का रिएक्शन

नई दिल्ली: भारतीय लोकतंत्र के काले अक्षरों में शुमार आपातकाल यानि इमरजेंसी पर आधारित मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ भारी विरोध के बाद 28 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म की बेहद धीमी शुरुआत रही. समीक्षकों ने भी फिल्म को अच्छी रेटिंग नहीं दी. लेकिन कम कमाई और नकारात्मक रिव्यू मिलने डायरेक्टर मधुर भंडारकर का मनोबल कम नहीं हुआ है. भंडारकर इस फिल्म को सोशल मीडिया पर मिले रिस्पॉंस से खुश हैं.

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म ‘इंदु सरकार’, देखिए मधुर भंडारकर का रिएक्शन

इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड पर सिर्फ चार करोड़ की कमाई की है. इस पर मधुर भंडारकर ने कहा, “अगर आप फिल्म का बजट देखें, तो उस लिहाज से यह एक सम्माननीय और अच्छा कलेक्शन है. मैं फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से खुश हूं.” बता दें कि ये फिल्म की कुल लागत करीब 7 करोड़ रूपये है.

ये भी पढ़े: ‘बाहुबली’ की एक्ट्रेस को पहले भद्दे इशारे करता रहा एक्टर, उसके बाद तो जो हुआ उसे देख आप….

इसके साथ ही मधुर अपनी फिल्म की तुलना प्रकाश झा की ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ से तुलना करते हुए कहते हैं, “मैं ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के लिए बहुत खुश हूं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है. यह भी एक छोटे बजट की फिल्म है.” वो आगे कहते हैं, “ मुझे इस बात की खुशी है कि इस तरह की छोटे बजट की फिल्में दर्शकों और खासतौर पर यंगस्टर्स को बेहद पंसद आ रही है.”

मधुर अपनी फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल में भी ले जाने की बात कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मधुर भंडारकर की ‘इंदु सरकार’ ‘मुबारकां’ के साथ ही 28 जुलाई को रिलीज हुई थी. ‘मुबारकां’ ने ‘इंदु सरकार’ को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. ‘मुबारकां’ ने तीन दिन के भीतर 22.91 करोड़ का कारोबार किया है. ‘इंदु सरकार’ की ‘मुबारकां’ से तुलना करने पर मधुर का कहना है कि ”दोनों फिल्मों की तुलना करना गलत है क्योंकि ‘मुबारकां’ एक कमर्शियल फिल्म है जबकि ‘इंदु सरकार’ एक अलग तरह की फिल्म है.

Back to top button