बेबी बंप के साथ ‘प्रेग्नेंट’ कटरीना कैफ की नई तस्वीर हुई वायरल

42 साल की एक्ट्रेस कटरीना कैफ को लेकर खबर है कि वह मां बनने जा रही हैं। शादी के तीन साल बाद विक्की कौशल और कटरीना माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं। प्रेग्नेंसी अफवाहों के बीच एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है।

दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी के मां बनने के बाद अब बी-टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के मां बनने की खबर है। कहा जा रहा है कि शादी के करीब चार साल बाद कटरीना प्रेग्नेंट हैं।

जब से कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई हैं, तभी से वह लाइमलाइट से दूर हैं। कोई इवेंट या फिर पार्टी वगैरह में भी शामिल होने से बच रही हैं। बीते दिन द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) के प्रीमियर में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अकेले आए थे जिसने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को और बढ़ाया था।

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं कटरीना कैफ
कटरीना कैफ की तस्वीरें देखने के लिए फैंस बेताब हैं। अभी तक विक्की या कटरीना ने ऑफिशियल नहीं किया है। मगर ऐसे कयास लग रहे हैं कि जल्द ही कपल प्रेग्नेंसी न्यूज को अनाउंस करने वाला है। इसकी वजह एक लेटेस्ट फोटो है जिसमें कटरीना बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। रेडिट यूजर ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कटरीना रेड कलर के गाउन में पोज दे रही हैं और उनका बेबी बंप भी साफ दिख रहा है।

फोटो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, “यह देखिए कटरीना कैफ की BTS की नई तस्वीर, जो एक विज्ञापन जैसी लगती है।” कहा जा रहा है कि कटरीना एक एड शूट के दौरान शायद अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दें।

खुशी से झूमे फैंस
इस नई तस्वीर के वायरल होने के बाद कटरीना कैफ को लेकर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “3 साल बाद जब कटरीना के गर्भवती होने की घोषणा हुई तो- हम जीत गए।” एक ने कहा, “उनके लिए बहुत-बहुत खुश हूं। बधाई हो।” एक ने कहा, “मुझे लगता है कि यह सब सबकॉन्शियस माइंड की वजह से हुआ। बेशक विक्की का भी इसमें थोड़ा योगदान रहा। कैट को बधाई। नजर न लगे।” एक यूजर ने लिखा, “बस इसी का इंतजार था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button