बेटे ने किया रेप तो मां को निर्वस्त्र कर घुमाया, पूरा मामला जानकर आपकी आंखें हो जाएंगी नम

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के हरीपुर में एक महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र घुमाने का मामला सामने आया है। एक कबीलाई परिषद (जिरगा) ने इस महिला के बेटे को बलात्कार का दोषी पाए जाने के बाद उसके साथ यह अमानवीय सलूक किया गया।
हरीपुर के नीलोर बाला गांव में यह घटना महीने की शुरुआत में हुई। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस घटना की पुष्टि कर दी है और जिरगा के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले नीलोर बाला गांव की एक महिला अपने पति की गैरमौजूदगी में गर्भवती हो गई। बाद में उसने दो लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया, जिसके बाद उसका पति मामले को जिरगा में लेकर गया।
सुरक्षा के नाम पर शर्मसार हुआ देश, गर्भवती महिला को किया निर्वस्त्र फिर पेट दबाकर चेक किया….
जिरगा ने निर्णय लिया कि महिला को तत्काल तलाक दे देना चाहिए और बलात्कार के आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।इसी निर्णय के बाद महिला के पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर बलात्कार के आरोपी की मां की पिटाई की और उसे निर्वस्त्र घुमाया।