बेटे के दोस्त ही प्रेग्नेंट हो गई 50 साल की महिला, फिर फटाक से रचा ली शादी, सुनकर हैरान रह गए लोग!

प्यार की कोई उम्र नहीं होती, यह कहावत तो आपने सुनी होगी. आजकल लोग इस कहावत को खूब चरितार्थ भी कर रहे हैं. कोई महिला अपने पिता की उम्र वाले शख्स से शादी कर लेती है, तो कोई अपने बॉयफ्रेंड के पैसों को जमकर उड़ाती है. वहीं, कोई महिला अपने बेटे के दोस्त से ही दिल्लगी कर लेती है. चीन में भी एक ऐसी ही अजीबोगरीब लवस्टोरी सामने आई है, जब एक महिला को अपने बेटे के दोस्त से प्यार हो गया, जो रूस का रहने वाला है. दोनों ने फिजिकल रिलेशन बनाए और महिला प्रेग्नेंट हो गई. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह मामला सामने आया, हंगामा मच गया. यह अनोखा रिश्ता कई लोगों को हैरान कर रहा है, तो कई लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं और संदेह की नजर से देख रहे हैं. “सिस्टर शिन” के नाम से ऑनलाइन मशहूर यह महिला गुआंगज़ौ की एक सफल ई-कॉमर्स बिजनेसवुमन है. वह एक आलीशान विला में रहती हैं और डौयिन (चीनी टिकटॉक) पर अपने 13,000 से अधिक फॉलोअर्स के साथ अपने विदेशी पति के साथ डेली लाइफ की झलकियां शेयर करती है.
बताया जाता है कि सिस्टर शिन का 30 साल की उम्र में तलाक हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे और बेटी की परवरिश अकेले ही की. छह साल पहले चीनी न्यू ईयर के मौके पर उनके बेटे काईकाई ने डिनर पर अपने तीन विदेशी दोस्तों को घर बुलाया. इन्हीं में से एक डेफू नाम का रूसी छात्र भी था. डेफू कई सालों से चीन में रहने की वजह से फर्राटेदार चीनी बोलता था. वह महिला के बेटे से कुछ साल सीनियर भी था. उस रात सिस्टर शिन का खाना उसे इतना ज्यादा पसंद आ गया कि वो एक सप्ताह तक उनके घर पर ही रुका. सिस्टर शिन ने याद करते हुए कहा, “मैं तब और ज्यादा युवा और आकर्षक थी. घर से जाने के बाद भी डेफू मुझसे संपर्क में रहा और सालों तक मुझे तोहफे और सरप्राइज भेजता रहा.” वो बार-बार महिला को प्रपोज करता रहा. लेकिन वो मना कर देती, क्योंकि डेफू बहुत ज्यादा लंबा था और दोनों की उम्र में भी 20 साल से ज्यादा का अंतर था.
सिस्टर शिन ने डेफू को समझाने की भरपूर कोशिश की. उन्होंने अपनी पिछली असफल शादी और सांस्कृतिक मतभेदों का हवाला भी दिया. लेकिन वो नहीं मानता. एक दिन अपने बेटे के कहने पर उन्होंने डेफू के प्यार को एक्सेप्ट कर लिया. इस साल की शुरुआत में दोनों ने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया. शादी के बाद, इस जोड़े ने पूरे चीन की यात्रा की और कई जगहों पर खास पल बिताए. बीते 8 जून को 50 साल की सिस्टर शिन ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की. अपने वीडियो में उन्होंने कहा, “बढ़ती उम्र में गर्भावस्था में कुछ जोखिम होते हैं, लेकिन डेफू के साथ होने से यह डर खत्म हो जाता है.” उनकी इस प्रेम कहानी ने चीन के सोशल मीडिया पर जबरदस्त ध्यान खींचा है, जहां लोगों की राय बंटी हुई है. लोगों ने यह सवाल उठाया कि क्या वह डेफू के माता-पिता की उम्र की होकर रूस जाएंगी? यह रिश्ता कैसे चलेगा. इन सभी सवालों के जवाब में 50 साल की इस महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट शेयर करते हुए कहा, “समय हमारे प्यार को साबित करेगा.”