बेगम लाने घोड़ी पर बैठा दूल्हा, देखते ही हंस पड़ी सालियां, जीजाजी को देख हो गई बेहोश!

शादी-ब्याह में हर कोई अपनी जिंदगी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहता है. अगर आपको ऐसा लगता है कि सिर्फ लकड़ियां ही अपनी शादी में मेकअप से लेकर गेटअप का ध्यान रखती है तो आप गलत हैं. हर दूल्हा भी इस दिन निखर कर दिखना चाहता है. इसके लिए अपनी शेरवानी से लेकर सहरे तक पर उनका ख़ास ध्यान रहता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक फूलवाले ने भी अपनी दुकान खोल दी है. इसका काम है दूल्हों के लिए सेहरा बनाना.

नासिक के एक फूलवाले ने दूल्हों के लिए खास सेहरा बनाने का काम शुरू किया है. उनके काम की एक झलक सोशल मीडिया पर दिखाई गई. इसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूट गई. दरअसल, सेहरा बांधने की जगह दूल्हे को चलता-फिरता गुलदस्ता ही बना दिया गया. ऊपर से नीचे तक दूल्हे राजा को फूलों से लाद दिया गया. जब उसका फाइनल लुक दिखाया गया, तो सबके होश ही उड़ गए.

रजनीगंधा-गुलाब से सजे दूल्हे मियां
वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों को जमकर गुदगुदा रहा है. इसमें एक शख्स को निकाह से पहले तैयार होते देखा गया. सबसे पहले दूल्हे के बाजुओं पर फूलों की एक बड़ी लरी बांधी गई. इसके बाद उसके सिर पर फूल सजाए गए. अगर आपको लग रहा है कि मामला यही आकर खत्म हो गया तो जरा ठहरिये. काजी साहब ने इसके बाद एक बड़े से फूलों के लबादे को दूल्हे के चरों तरफ लपेट दिया. जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसके मुंह पर फूलों से बना मास्क लगा दिया.

हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग
वीडियो को नासिक का बताया जा रहा है. यहां अयाज़ भाई फूलवाले ने दूल्हों के लिए स्पेशल सेहरा बनाना शुरू किया है. अपने इंस्टाग्राम पर इस फूलवाले ने और भी सेहरा बांधे दूल्हों का वीडियो शेयर किया है. इसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूट गई. दूल्हे को फूलों की दुकान से लेकर चलता-फिरता गुलदस्ता तक बताया गया. वहीं कई ने लिखा कि ऐसे दूल्हे को देखकर दुल्हन के साथ-साथ सालियां भी बेहोश हो जाएगी. बता दें कि अपने इस अनोखे सेहरे की वजह से ये फूलवाला सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो रहा है.

Back to top button