बेंगलुरु सफारी में मचा हड़कंप, तेंदुए ने बस की खिड़की पर चढ़कर महिला पर किया हमला

वीडियो कर्नाटक के बेंगलुरु और रामनगर के पास स्थित बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क का है, जहां एक महिला और बाकी पर्यटकों के साथ सफारी बस में बैठी थी। सफारी के दौरान बस के पास कई तेंदुए नजर आए।
जंगल सफारी पर जाना अक्सर लोगों के लिए मजेदार और सुकून देने वाला अनुभव होता है। लेकिन सोचिए अगर यही सफर अचानक किसी डरावनी फिल्म का सीन बन जाए तो कोई भी घबरा जाए। इंटरनेट पर वायरल हो रही एक वीडियो में बिल्कुल ऐसा ही हुआ। एक महिला के लिए बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क की सफारी जिंदगी भर न भूलने वाला खतरनाक अनुभव बन गई। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो कर्नाटक के बेंगलुरु और रामनगर के पास स्थित बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क का है, जहां एक महिला और बाकी पर्यटकों के साथ सफारी बस में बैठी थी। सफारी के दौरान बस के पास कई तेंदुए नजर आए। जैसे ही लोगों ने तेंदुओं को देखा, सबने अपनी-अपनी मोबाइल कैमरे निकाल लिए और वीडियो बनाने में लग गए। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि अगले कुछ सेकंड में क्या होने वाला है।
तेंदुए ने अचानक से किया हमला
वीडियो में दिखता है कि तेंदुए बस के आसपास आराम से बैठे हुए हैं और पर्यटक उन्हें पोक करते हुए वीडियो बना रहे हैं। कई लोग खिड़की के बहुत करीब जाकर जानवरों को शूट कर रहे होते हैं, जैसा कि सफारी के दौरान अक्सर लोग करते रहते हैं। शायद यही हरकत तेंदुए को नागवार गुजरी और अचानक वह उग्र हो गया। धीरे-धीरे वह बस की तरफ आने लगा और एक झटके में खिड़की के पास बैठी महिला पर झपट पड़ा।
महिला के हाथ पर किया जोरदार वार
महिला ने एक चमकीले रंग की साड़ी पहन रखी थी, जो शायद तेंदुए का ध्यान खींच गई। जैसे ही तेंदुआ उछलकर खिड़की पर चढ़ा, उसने महिला के हाथ पर जोरदार वार किया। महिला दर्द से चीख उठी और बस में मौजूद लोग घबरा गए। वीडियो में साफ दिखता है कि तेंदुए के झपट्टे से महिला के हाथ में गहरा घाव हो गया। इतना ही नहीं, तेंदुआ उसकी साड़ी का एक हिस्सा भी पकड़कर नीचे कूद गया। बस में मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को पीछे खींचकर तेंदुए से दूर किया। पूरी घटना करीब 90 सेकंड की है, लेकिन देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देने के लिए यही काफी है। तेंदुए का अटैक खत्म होते ही बस में मौजूद लोग घबराए हुए दिखाई देते हैं और महिला का हाथ बुरी तरह घायल दिखता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस घटना का वीडियो X पर @ElezabethKurian नाम की यूजर ने शेयर किया। उन्होंने लिखा कि गुरुवार दोपहर सफारी के दौरान एक तेंदुआ अचानक बस की खिड़की पर चढ़ गया और महिला पर हमला कर दिया। पोस्ट के वायरल होने के बाद यह वीडियो 74 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। एक यूजर ने चेतावनी दी, “तेंदुए जैसे जानवरों के सामने कपड़ा या कोई चीज़ लटकाना बहुत खतरनाक होता है।” दूसरे यूजर ने कहा कि सफारी में चमकीले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। एक और व्यक्ति ने सवाल पूछा, “आखिर गलती किसकी थी?” वहीं, किसी ने लिखा कि वह इस सफारी पर जा चुका है और वहां साफ निर्देश होते हैं कि खिड़कियां बंद रखें।बेंगलुरु सफारी में मचा हड़कंप! तेंदुए ने बस की खिड़की पर चढ़कर महिला पर किया हमला





