बीटेक छात्र अब डिफेंस टेक्नोलॉजी में देंगे योगदान

अब बीटेक में पढ़ाई के साथ-साथ छात्र देश की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना को स्वदेशी तकनीक तैयार करके देंगे। नौसेना प्रौद्योगिकी, हथियार प्रणाली, साइबर सुरक्षा, वैमानिकी प्रणाली आदि में मुख्य तौर पर आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी तकनीक बनाने पर काम होगा।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के इंजीनियरिंग कॉलेजों में यूजी के छात्रों को डिफेंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में पढ़ाई का मौका मिलेगा। इसके तहत डिफेंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में माइनर डिग्री का मॉडल पाठ्यक्रम भी तैयार किया गया है।
एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम ने रक्षा प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी में यूजी प्रोग्राम के लिए माइनर डिग्री का मॉडल पाठ्यक्रम लांच किया। प्रो. सीताराम ने कहा, स्वदेशी क्षमताओं को आगे बढ़ाने और भारत के युवाओं को रक्षा संबंधी नवाचार में अपना भविष्य बनाने के लिए बेहद फायदेमंद होगा।





