बीजेपी अध्यक्ष के लिए पार्टी नेताओं संग अमित शाह ने शुरू की बैठक, आ सकता है ये बड़ा फैसला…

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत और सरकार के गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने अगले मिशन में जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह आज पार्टी की राज्य इकाईयों के साथ बैठक कर रहे हैं और वह पार्टी में होने वाले संगठन के चुनाव पर मंथन करेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के प्रमुख, महामंत्री और राज्य प्रभारी शामिल हो रहे हैं.

बैठक में इस बात पर भी नज़र रहेगी कि बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा. क्योंकि अमित शाह अब सरकार में गृह मंत्री हैं और बीजेपी हमेशा एक व्यक्ति एक पद की नीति पर चलती रही है. सवाल है कि क्या अमित शाह पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ेंगे या फिर दोनों पदों को साथ रखेंगे.

यूपी के कई हिस्सों में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 17 की मौत

साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी मंथन होना है. क्योंकि यूपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और बिहार के नित्यानंद राय अब मोदी कैबिनेट का हिस्सा हैं. इसलिए एक व्यक्ति एक पद वाला नियम यहां भी लागू हो सकता है.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव की वजह से पिछले साल सितंबर, 2018 में होने वाले पार्टी के चुनाव टाल दिए गए थे. तब पार्टी ने तय किया था कि पद पर रहने वाले सभी लोग चुनाव नतीजों तक अपना काम जारी रखेंगे. इसको लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया था.

सत्ता में आने के बाद भी बीजेपी अपने विस्तार की ओर कदम बढ़ा रही है. इस बैठक में बीजेपी के सदस्यता अभियान की रूप रेखा तय की जाएगी. सदस्यता अभियान के बाद ही सभी राज्यों में संगठन चुनाव होंगे. इसके लिए अमित शाह ने अलग से 18 जून को महासचिवों की बैठक बुलाई है. जिसमें सभी महासचिवों को सदस्यता अभियान की ज़िम्मेदारी दी जाएगी, साथ ही अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तारीख और स्थान तय किया जाएगा.

बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी मंथन होगा. महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. सूत्रों की मानें तो चुनाव की वजह से इन राज्यों के संगठन चुनाव भी टाले जा सकते हैं.

Back to top button