बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

बिहार विधान सभा के चुनाव होने में अब कुछ ही महीने में शेष रह गये हैं। इससे पहले एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

नीतीश कुमार की सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। तबादला होने वालों में 1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद, 1995 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. बी. राजेन्दर, 1996 बैच के आईएएस अधिकारी एच. आर. श्रीनिवास, 1997 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज कुमार, 2000 बैच के आईएएस अधिकारी नर्मदेश्वर लालसे, 2006 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी और 2007 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार शामिल हैं।

1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को अध्यक्ष-सह-राजस्व पर्षद, बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त के पद पर पदस्थापित हैं।

1995 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. बी. राजेन्दर को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान-बिपार्ड के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव पर पदस्थापित हैं। इसके अतिरिक्त डॉ. बी. राजेन्दर अपर मुख्य सचिव, जन शिकायत, सामान्य प्रशासन विभाग / मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना/अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग, बिहार, पटना के अरिरिक्त प्रभार में भी हैं।

1996 बैच के आईएएस अधिकारी एच. आर. श्रीनिवास को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वह वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर पदस्थापन के लिए प्रतीक्षा में थे।

Back to top button