बिहार दरोगा अभ्यर्थियों के लिए आज खास दिन, BPSSC दो शिफ्टों में ले रही परीक्षा

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2026 की प्रारंभिक परीक्षा आज दो पालियों में ली जा रही है। सुबह सात बजे से ही दरोगा अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। पटना में दरोगा अभ्यर्थी काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि वैकेंसी निकालने से लेकर परीक्षा आयोजित कराने के बीच तैयारी का काफी अच्छा समय मिल गया। इसीलिए हमलोगों की तैयारी अच्छी है। अब बस यही आशा है कि कहीं कोई गड़बड़ी या पेपरलीक जैसी बात न हो। हालांकि, गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन ने प्रयाप्त इंतजाम किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को त्रि स्तरीय जांच से गुजरना पड़ रहा है। 

आयोग ने पहले कर दिया स्पष्ट

वही बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अभ्यर्थियों को अपनी शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा से जुड़े सभी निर्देश एडमिट कार्ड पर ध्यान से जांच लेने चाहिए। निर्धारित समय से देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


किस पाली का क्या समय है

परीक्षा आज और 21 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट-1 में अभ्यर्थियों को सुबह 08:30 बजे रिपोर्ट करना होगा, जबकि परीक्षा का समय 10:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा। वहीं, शिफ्ट-2 के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 01:00 बजे निर्धारित है और परीक्षा 02:30 बजे से 04:30 बजे तक चलेगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे रिपोर्टिंग टाइम से काफी पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें, ताकि सुरक्षा जांच और अन्य औपचारिकताएं समय पर पूरी हो सकें। किसी भी प्रकार की लापरवाही से उम्मीदवार परीक्षा से वंचित हो सकते हैं।

1799 पदों पर निकली थी दरोगा बहाली

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के कुल 1799 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से 26 अक्तूबर 2025 तक चलेगी। बड़ी संख्या में युवाओं ने इस भर्ती में रुचि दिखाई है, जिससे प्रतियोगिता काफी कड़ी मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button