बिहार का सीएम चिराग चाहिए”,चिराग पासवान को सीएम बनाने की उठी मांग

बिहार की राजधानी पटना में केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के पोस्टर लगाए गए है, जिनमें उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई है।

विधानसभा चुनाव से पहले चढ़ा सियासी पारा
दरअसल, बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ गया है। राजधानी पटना में चिराग पासवान (Chirag Paswan) का बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है, जिनमें उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई है। यह पोस्टर शेखपुरा के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के द्वारा लगाया गया है।

पोस्टर में पासवान की कई तस्वीरें लगाई गई हैं, जिनमें ताजपोशी की तस्वीर भी शामिल है। पोस्टर में लिखा गया है, बिहार कर रहा है ताजपोशी का इंतजार, चिराग के स्वागत को बिहार है तैयार। पोस्टर में यह भी लिखा है कि दंगा, फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे से साथ लिखा गया है, शेर का कलेजा लेकर ऊपर वाला भेजा है।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की ओर से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के नेताओं के खिलाफ कई उम्मीदवार उतार दिए थे। उस दौरान नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो बन गए थे लेकिन चिराग पासवान ने जदयू का वोट जरूर काट दिया था। वहीं, इस बार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान और नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा हैं। पासवान ने इससे पहले बिहार की राजनीति में लौटने की बात कही थी लेकिन, मुख्यमंत्री बनने को लेकर कोई इच्छा नहीं जताई थी। उन्होंने नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी। हालांकि, उन तमाम गतिविधियों के बीच पार्टी की ओर से लगाए गए इस पोस्टर ने सियासी पारा बढ़ा दिया है।

Back to top button