बिना मेहनत जानिए कैसे इस शख्स का खुल गया किस्मत का ताला
November 17, 2017
1 minute read

बिना मेहनत किए ये शख्स एक झटके में डेढ़ करोड़ का मालिक बन गया। खबर सुनकर लोगों में सनसनी फैल गई, जानिए कैसे खुला उसकी किस्मत का ताला।
पेशे से महंत है और रोज रोटी कमाने को ड्राइवरी भी करता है पंजाब के मानसा का किन्नर नजीर खान, जिस पर वीरवार को लक्ष्मी की कृपा हो गई। क्योंकि नजीर खान डेढ़ करोड़ रुपये का मालिक बन गया। बुधवार को पंजाब सरकार की ओर से निकाले गए ड्रॉ में उसका लॉटरी नंबर बी-943117 निकला है।
पेशे से महंत है और रोज रोटी कमाने को ड्राइवरी भी करता है पंजाब के मानसा का किन्नर नजीर खान, जिस पर वीरवार को लक्ष्मी की कृपा हो गई। क्योंकि नजीर खान डेढ़ करोड़ रुपये का मालिक बन गया। बुधवार को पंजाब सरकार की ओर से निकाले गए ड्रॉ में उसका लॉटरी नंबर बी-943117 निकला है।
नजीर खान ने यह लॉटरी तीसरी बार डाली थी और इसे दुकानदार तरसेम शर्मा से खरीदा था। वहीं ईनाम निकलने से नजीर खान बेहद खुश और थोड़ा भावुक हैं। वे कहते हैं कि उम्मीद थी कि एक दिन उन पर जरूर अल्लाह की कृपा होगी।
वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि नजीर अपनी कमाई से तीन गरीब लड़कियों का विवाह कर चुके हैं। शायद यही कारण है, जो खुदा ने उन्हें यह इनाम बख्शा है। इतने पैसे का क्या करेंगे, सवाल के जवाब में नजीर कहते हैं कि वे यह पैसा भी गरीब लड़कियों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे।
नजीर खान ने बताया कि पांच दिन पहले जब वह मानसा के शहीद ऊधम सिंह टैक्सी स्टैंड में अपनी गाड़ी लेकर खड़ा था तो उसके पास टिकट बेचने के लिए एक लॉटरी वाला आया और टिकट खरीदने की जिद करने लगा। पहले तो मैंने ना कर दिया, लेकिन काफी सोचने के बाद लॉटरी खरीद ली।
November 17, 2017
1 minute read