बिना फेशियल किट के भी चमका सकते हैं चेहरा, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

अगर आपके पास फेशियल किट नहीं है तो परेशान न हों। आप बिना इस किट के भी घर पर फेशियल कर सकते हैं।
How To Do Facial At Home: फेशियल का मतलब सिर्फ स्किन को साफ करना ही नहीं है, बल्कि इसे पोषण देना और चेहरे की चमक बढ़ाना भी है। हालांकि बाजार में कई तरह की फेशियल किट्स उपलब्ध हैं, लेकिन हर कोई इन्हें खरीदने में सक्षम नहीं होता या कभी-कभी घर पर ही जल्दी फेशियल करना पड़ता है।
खुशखबरी ये है कि फेशियल किट के बिना भी आप घर पर बेहद आसान और नेचुरल तरीकों से फेशियल कर सकते हैं। घर में मौजूद सामग्री का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को साफ, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बना सकते हैं। ये तरीका न केवल सुरक्षित है, बल्कि आपकी स्किन के लिए केमिकल फ्री भी है। बस थोड़ी सी सावधानी और सही तकनीक के साथ आप घर पर ही स्पा जैसा अनुभव ले सकते हैं। तो आइए इस बारे में जानकारी देते हैं।
स्किन क्लींजिंग
फेशियल का पहला और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है चेहरे को अच्छे से साफ करना। इसके लिए सबसे पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। गर्म पानी से ज्यादा फायदा नहीं होता, क्योंकि ये त्वचा को ड्राई कर सकता है। इसके बाद हल्के हाथों से किसी नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल करें, या अगर क्लींजर उपलब्ध नहीं है तो ताजे दूध से भी चेहरे को साफ किया जा सकता है। ये त्वचा से धूल, तेल और मेकअप के अवशेष को हटाने में मदद करता है।
एक्सफोलिएशन
एक्सफोलिएशन यानी मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाना। इसके लिए ओट्स और शहद मिलाकर हल्का स्क्रब तैयार करें। इसे 2–3 मिनट तक धीरे-धीरे चेहरे पर गोलाकार मूवमेंट में मसाज करें। ध्यान रहे कि जोर से रगड़ें नहीं, क्योंकि इससे संवेदनशील त्वचा में जलन हो सकती है। ये स्किन को मुलायम बनाता है और चेहरे की प्राकृतिक चमक को बढ़ाता है।
फेशियल पैक
फेशियल के इस स्टेप में त्वचा को पोषण देना मुख्य लक्ष्य होता है। एलोवेरा जेल को सीधे चेहरे पर लगा सकते हैं या हल्दी और पानी का पेस्ट बनाकर 10–15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। हल्दी में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है। जब पैक सूख जाए, तो हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
मॉइश्चराइजिंग
अंत में त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाए रखने के लिए हल्का मॉइश्चराइजर या नारियल तेल लगाएं। ये त्वचा की नमी को लॉक करता है और लंबे समय तक त्वचा को कोमल बनाए रखता है।





