बिग बॉस 11: ढिनचैक पूजा ने किया घरवालों का जीना मुस्किल, किसी ने की मस्ती तो किसी ने कहा…

ढिनचैक पूजा के बिग बॉस के घर में कदम रखते ही हंगामा मच गया है. घर के सदस्य उनके खिलाफ एकजुट होते नजर आ रहे हैं जबकि रैपर आकाश डडलानी ने उनके दोस्ती गांठ ली है. दोनों ने मिलकर रैप भी बनाया और जिसको सबने इन्जॉय भी किया. लेकिन घरवालों ने ढिनचैक पूजा से जुड़ी चौंकाने वाली बात बिग बॉस के सामने रखी. उन्होंने कहा कि वाइल्ड कार्ड एंट्री ढिनचैक पूजा के साथ हाइजीन की दिक्कत है यानी वे साफ-सुथी नहीं रहती हैं. बिग बॉस 11: ढिनचैक पूजा ने किया घरवालों का जीना मुस्किल, किसी ने की मस्ती तो किसी ने कहा...

हिना खान ने तो पूजा के सिर में जूं होने तक की बात कह दी. इस तरह घर के सारे सदस्य पूजा को लेकर चौंकन्ने हो गए और उनसे दूर रहने की बात करने लगे. अर्शी खान, हितेन तेजवानी और शिल्पा शिंदे ने ढिनचैक पूजा की इस समस्या को लेकर चिंता जताई. यही नहीं, शिल्पा शिंदे और हितेन तेजवानी ने तो बिग बॉस से ढिनचैक पूजा के लिए मेडिसिन तक की गुहार लगा डाली. जबकि आकाश डडलानी इन सब बातों से बेपरवाह नजर आए औऱ उन्होंने पूजा के साथ खूब मस्ती की.

ये भी पढ़े: दिवाली के द‍िन असमान से ली गई देश की वायरल हो रही फोटो फिर से निकली Fake

आकाश और हिना के बीच भी खूब ठनी और दोनों में जमकर लड़ाई हुई. आकाश और हिना एक दूसरे से खूब पंगा लेते नजर आए. आकाश ने हिना को चिढ़ाने के लिए गाना गाया तो हिना भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने भी आकाश को खूब चिढ़ाया. उधर, पुनीश ने आकाश का भरपूर साथ दिया. हिना ने पुनीश को भड़काने की कोशिश की लेकिन पुनीश ने आकाश का साथ नहीं छोड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button