बाहुबली के बाद अब जिद्दी और मनमौजी हो गए हैं प्रभास: डायरेक्टर

अभी तक खबर थी कि अपनी फिल्म बाहुबली के सुपर-डुपर हिट होने के बाद प्रभास ने अपनी फीस बढ़ा दी है, लेकिन अब ये भी कहा जा रहा है कि उनके व्यवहार में भी अंतर आ गया है. वे जिद्दी हो गए हैं और अपने मन की करने लगे हैं.

ये किसी और का नहीं, बल्क‍ि प्रभास की अगली फिल्म के डायरेक्टर सुजीत का कहना है. सुजीत इस सब को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने बताया है, ‘बार-बार इंकार किए जाने के बावजूद प्रभास उस काम की जिद पकड़ लेते हैं जो उन्हें हानि पहुंचा सकता है. एक इंटरव्यू में सुजीत ने कहा है, ‘प्रभास ने साहो की शूटिंग के दौरान कई खतरनाक स्टंट बिना बॉडी डबल का इस्तेमाल किए खुद ही फिल्माए हैं. उन्हें इसके लिए मना किया गया था. प्रभास ने किसी की बात नहीं मानी. बताया गया है कि स्टंट्स के दौरान प्रभास को छोटी-मोटी चोटें भी आईं. सुजीत को डर था कि प्रभास कहीं गंभीर रूप से घायल न हो जाएं.

‘बाहुबली’ स्टार प्रभास ने अपनी फिल्म के डायरेक्टर को हड़काया

बता दें कि साहो का एक एक्शन सीन करीब 20 मिनट लंबा है. इसकी शूटिंग इस समय हैदराबाद में चल रही है. इस सीन में प्रभास ने खुद स्टंट किए हैं. जबकि फिल्म के निर्देशक ऐसा नहीं चाहते थे. श्रद्धा कपूर और नील नितिन मुकेश भी इस 20 मिनट को परफेक्ट बनाने के लिए क्रेजी हैं.

बाहुबली की शूटिंग के दौरान भी प्रभास ने एक्शन सीन्स खुद ही किए थे. उस समय भी उन्हें इंकार किया गया था. एक सीन करते समय तो उनके कंधे पर चोट तक आ गई थी. बताया जा रहा है कि साहो फिल्म का पहला शेड्यूल जल्द ही पूरा हो जाएगा और दुसरे शेड्यूल की शूटिंग दुबई में की जानी है. मेकर्स ने तय किया है कि फिल्म की शूटिंग विदेश में भी होगी.

1000 करोड़ कमाकर भी इस वजह से नुकसान में है बाहुबली 2

‘साहो’ फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कि गिनती तेलुगु सिनेमा के बेहतरीन डायरेक्टरों में तबसे हो रही है जबसे उन्होंने शर्वानन्द के साथ फिल्म ‘रन राजा रन’ बनाई थी. उसके बाद सुजीत की मुलाकात बाहुबली स्टार प्रभास से हुई. सुजीत बताते हैं कि जब पहली बार वो प्रभास से मिले थे तो उन्होंने प्रभास को सीरियसली नहीं लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button