बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत साढ़े 4 लाख बच्चें पीयेंगे विटामिन ए की खुराक

बाराबंकी । स्थानीय जनपद में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के द्वितीय चरण का आयोजन 18 दिसंबर बुधवार से 18 जनवरी 2020 शनिवार तक किया जाएगा। अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के करीब 4 लाख 50 हजार बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम महीने के पहले बधुवार को सभी सबसेन्टरों पर व बुधवार और शनिवार को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व नोडल डॉ राजीव सिंह ने दिया । उन्होंने बताया 9 माह से पांच वर्ष तक के बच्चों मे मृत्यु दर मे कमी, बीमारी की दर में कमी व कुपोषण से बचाव के लिए बाल स्वास्थ्य पोषण माह का द्वितीय चरण चलेगा। जिसके लिए विभागीय स्तर से पूरी तैयारियां जोरों शोर पर चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण जो 3 जुलाई से 3 अगस्त तक चलाया गया था जिसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई थी। इस दौरान लक्षित बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के साथ ही उनका टीकाकरण भी कराने का कार्य किया जाएगा।

अगर आपकी हथेली में भी आता है पसीना तो…ये हो सकता है कारण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार व शनिवार को लक्षित बच्चो को विटामिन ए की खुराक के साथ ही बच्चों का टीकाकरण और अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनका बेहतर उपचार करना या उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र तक पहुंचाने के साथ ही स्तनपान को बढ़ावा देना और आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने बताया कि इस माह के अन्तर्गरत विटामिन ए की खुराक पिलाने और टीकाकरण करने वाले 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 4.50 लाख, 9 माह से 12 माह तक के बच्चे 26 हजार, 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों के संख्या करीब 1 लाख एवं – 2 साल से 5 वर्ष तक के बच्चों की संख्या करीब 3 लाख है।

यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जनपद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा चलाए जा रहे 4118 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गांव गांव में चलाया जाएगा । ताकि इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके।

डीपीओ प्रकाश कुमार ने बताया उक्त कार्यक्रम में जनपद की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा व एएनएम इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देंगी। इस कार्यक्रम की रूपरेखा जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा।

विटामिन ए की कमी से अंधापन, आंखों में सूखापन, रूखे बाल, सूखी त्‍वचा, बार-बार सर्दी-जुकाम, थकान, कमजोरी, नींद न आना, रतोंधी, निमोनिया और वजन में कमी होने जैसी कई परेशानियां झेलनी पड़ जाती हैं। ऐसे में इन रोगों से ग्रस्त रहने से बचने के लिए शरीर में विटामिन ए की कमी की पूर्ति करना काफी आवश्यक हो जाता है.सब्जियों और फलों के सेवन से आसानी से विटामिन ए की पूर्ति की जा सकती है। शरीर में विटामिन ए की भरपाई करने के लिए अंडा, दूध, गाजर, पीली या नारंगी सब्जियां, पालक, स्वीट पोटेटो, पपीता, दही, सोयाबीन और दूसरी पत्तेदार हरी सब्जियां का सेवन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button