बारिश के पानी से सिर में हो गई है खुजली और डैंड्रफ? जानिए इसका सबसे आसान समाधान

यदि बारिश के पानी में भीगने के बाद आपके सिर पर भी रूसी जमा हो रही है, तो हमारा बताया नुस्खा अवश्य ट्राई करें।
बारिश का मौसम चल रहा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश में भीगने के बाद जिस तरह से स्किन पर खुजली होने लगती है, ठीक उसी तरह से बालों से संबंधित दिक्कतें भी बढ़ जाती हैं। कई लोग बारिश में भीगने के बाद रूसी यानी कि डैंड्रफ से भी परेशान रहते हैं।
अगर आप भी इस दिक्कत से जूझ रहे हैं तो ये लेख आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे एक ऐसे नुस्खे के बारे में, जिसकी वजह से आपके स्कैल्प की अच्छी तरह से सफाई हो जाएगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे हेयर मास्क की, जो आपके सिर से रूसी की छुट्टी कर देगा।
हेयर मास्क बनाने का सामान
नीम की पत्तियां – 10–15
दही – 2 टेबलस्पून
नींबू का रस – 1 टीस्पून
टी ट्री ऑयल – 2–3 बूंद
विधि
इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तो सभी सामानों को निकालकर एक साइड में रख लें। अब सबसे पहले एक पैन में थोड़ा सा पानी लेकर उसमें नीम की पत्तियों को डालकर उबाल लें। पत्तियों को उबालने के बाद इसका पेस्ट बना लें।
अब नीम के पेस्ट में थोड़ा सा दही और नींबू का रस मिक्स करें। इस पेस्ट में सबसे आखिर में टी ट्री ऑयल मिक्स करें। इसको डालना जरूरी नहीं है। अगर आपके पास ये उप्लब्ध नहीं है, तो इसे रहने दें। बस अब सभी चीजों को मिक्स करने के बाद हेयर मास्क तैयार करें।
इस्तेमाल का तरीका
इस पेस्ट को सिर पर अप्लाई करना है तो इसके लिए पहले अपने बालों को धो लें। गंदे बालों में हेयर मास्क लगाने का कोई फायदा नहीं है। अब जब बाल धो लिए हैं तो हेयर मास्क को अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें। अब 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 30 मिनट के बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ताकि बाल साफ हो जाएं।
बरतें ये सावधानी
इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। दो से तीन बार इस मास्क के इस्तेमाल करने के बाद सिर की रूसी एकदम गायब हो जाएगी। बस ध्यान रखें कि इसको लगाने के बाद अगर थोड़ी सी भी खुजली या अन्य दिक्कत हो रही है तो बालों को तुरंत धो लें।





