बांसवाड़ा: घूसखोरी के आरोपी बागीदौरा विधायक का पीए गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के निजी सहायक रोहिताश मीणा और उसके साथी राजेश कुमार मीणा को गुरुवार शाम को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वह करीब 6 माह से फरार चल रहा था।

एसीबी डीजी गोविंद गुप्ता और एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर डीआईजी अनिल कुमार के मार्गदर्शन में एएसपी संदीप सारस्वत की टीम मीणा की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को टीम के सदस्य हिमांशु शर्मा को मिली सूचना के बाद जयपुर के झालाना क्षेत्र से भरतपुर के जगजीवनपुर निवासी रोहिताश मीणा को घेराबंदी कर पकड़ लिया। रोहिताश से पूछताछ के बाद टोडाभीम के नांगलशेरपुर निवासी राजेश कुमार मीणा को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एसीबी से बचने के लिए वे दिल्ली और गुजरात में छिपते फिर रहे थे।

संपत्ति कुर्की की चल रही थी तैयारी

एसीबी ने हाल ही में फरार आरोपी रोहिताश की संपत्ति कुर्क करने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। संपत्ति कुर्क होने की सूचना पर आरोपी खुद एसीबी के चंगुल में आ गया। उल्लेखनीय है कि खनन कारोबारी के खिलाफ विधानसभा में लगाए गए सवाल को वापस लेने के बदले में बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल ने ज्योतिनगर स्थित विधायक निवास पर 20 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। इसके कई वीडियो फुटेज भी वायरल हुए थे।

विधायक ने रिश्वत की राशि लेते ही निजी सहायक रोहिताश को दे दी और वह राशि लेकर राजेश को देने निकल गया था। एसीबी के पीछा करने पर रोहिताश रिश्वत की राशि जगतपुरा में अपने मामा को देकर भाग गया था। मामले में विधायक पटेल को 4 मई और उनके साथियों विधायक के चचेरे भाई, रोहिताश के मामा और एक अन्य परिचित को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में अगस्त महीने में राजस्थान हाइकोर्ट ने पटेल व अन्य को जमानत दे दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button