बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या गेंदबाजों का होगा राज, कैसा खेलेगी जयपुर की पिच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। 10 में से 6 मुकाबले जीतकर मुंबई (Mumbai Indians)की टीम प्‍वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है।

वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) की टीम 10 में से 3 मैच ही जीत पाई है। अपने पिछले 5 मुकाबले राजस्‍थान को एक ही जीत नसीब हुई। आखिरी मैच में गुजरात को राजस्थान ने 8 विकेट से मात दी। अब राजस्थान की कोशिश रहेगी की वह जीत की लय को बरकरार रख सकें। ऐसे में जानते हैं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा?

Jaipur Sawai Mansingh Stadium Pitch Report

दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Jaipur Sawai Mansingh Stadium Pitch Report) की पिच पर बल्लेबाजों को खूब रन बटोरते हुए देखा जाता है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस मैदान पर स्पिनर्स की भूमिका अहम रोल निभाते है। इस मैदान पर खेल जाने वाले मैच की शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो बल्लेबाज भी रन बनाने में कामयाब होते है।

यहां पर टॉस जीतने वाला कप्‍तान पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला पसंद करता है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस सीजन अब तक 3 मैच ही खेले गए हैं। राजस्‍थान को दोनों मुकाबलों में हार, जबकि एक मैच में जीत मिली है।

इस मैदान पर कुल मैच 60 खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 21 बार मैच में जीत हासिल की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 39 मैच जीते है। टॉस जीतकर मैच कुल 33 बार जीते गए है, जबकि टॉस हारकर मैच 27 जीते गए।

RR Vs MI: क्या कहते हैं आकंंड़े?
कुल मैच- 60
पहले बैटिंग करते हुए जीते- 21
बाद में बैटिंग करते हुए जीते- 39
टॉस जीतकर मैच जीतने वाले- 33
टॉस हारकर मैच जीतने वाले मैच- 27
बेनतीजा-0
हाईएस्ट व्यक्तिगत पारी- 113* (विराट कोहली- RCB बनाम RR)
हाईएस्ट टीम पारी- 217/6 (SRH की तरफ से RR के खिलाफ)
पहली पारी का औसतन स्कोर- 162

RR Vs MI: सवाई मानसिंह स्टेडियम के स्टैट्स
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान और मुंबई (RR Vs MI Head-to-Head) के बीच कुल 8 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें दो बार मुंबई को जीत मिली है, जबकि राजस्थान को 6 बार जीत मिली है।

RR Vs MI Head-to-Head Record
कुल खेले गए मैच- 29
मुंबई ने जीते- 15
राजस्थान ने जीते- 14
बेनतीजा-0

Back to top button