बर्थडे पर दिशा पटानी को मूवी डेट पर ले गए टाइगर श्रॉफ, पोज से इंकार

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी का कल अपना हैपी बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस मौके को उनके खास दोस्त टाइगर श्रॉफ कैसे मिस करते. टाइगर श्रॉफ इस दिन को खास बनाने के लिए दिशा को मूवी डेट पर ले गए.

टाइगर और दिशा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अक्सर ही ये दोनों साथ में तस्वीरें भी क्लिक कराते हैं लेकिन कल ऐसा नहीं हुआ.
मूवी देखने पहुंचे इस कपल से जब पोज देने को कहा गया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया.
यहां तक कि ये दोनों मुंह छिपाते हुए चुपचाप वहां से निकल गए.
बता दें कि दिशा और टाइगर म्यूजिक वीडियो बेफिक्रा में भी साथ नज़र आ चुके हैं जिसे काफी पसंद किया गया था.
दिशा की अगली फिल्म भी टाइगर श्रॉफ के साथ है. दोनों फिल्म ‘बागी 2’ में साथ नज़र आएंगे.