बजाज अपनी इस ज़बरदस्त बाइक पर दे रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर, पढ़े पूरी ख़बर
फाइनेंशियल इयर के आखिरी में ऑटो कंपनियां अपना स्टॉक खत्म करने के लिए खास ऑफर देती हैं, क्योंकि कंपनियों को अपनी बैलेंस शीट को बेहतर बनाना होता है। बता दें कि अप्रैल 2023 से BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। इस वजह से भी ऑटो कंपनियां अपनी पुरानी इन्वेंट्री को खत्म करना चाह रही हैं। इसका एक उदाहरण बजाज डोमिनार 400 है, जिस पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। जी हां, चुनिंदा डीलर इस बाइक पर 25,000 रुपये की भारी छूट दे रहे हैं। बता दें कि इस बाइक की डिमांड भारत में कम विदेशों में ज्यादा है।
बिक्री बढ़ाने के लिए छूट
छूट के साथ डोमिनार 400 चुनिंदा डीलरों पर सिर्फ 1,99,991 रुपये में उपलब्ध है। डोमिनार 400 हमेशा से अपनी कैटेगिरी की सबसे किफायती बाइक रही है। 2016 में लॉन्च के वक्त डोमिनार 400 की कीमत 1.36 लाख रुपये थी। बीते सालों में इसकी कीमतें कई बार बढ़ाई गईं। इसके साथ ही बाइक के फीचर और इक्विपमेंट्स में भी अपडेट्स किए गए। भले ही इस बाइक की कीमत काफी कम है, लेकिन यह हाई-टेक फीचर्स से लैस है।
बिक्री में कैसी?
डोमिनार 400 एक अंडरपरफॉर्मर बाइक रही है। यह सच है कि इस बाइक को 10k प्रति माह बिक्री टारगेट के लिए पेश किया गया था, लेकिन बाइक यह टारगेट हासिल नहीं कर पाई। इसकी तुलना में डोमिनार 250 के पास बिक्री के ज्यादा नंबर हैं। एक और दिलचस्प पहलू यह भी है कि डोमिनार 400 का निर्यात घरेलू बिक्री से अधिक रहा है। लेकिन, डोमिनार 400 की खास फैन फॉलोइंग है। जो लोग इसको खरीदना चाहते हैं उनके पास डोमिनार 400 को खरीदने का एक अच्छा मौका है, क्योंकि अभी 25,000 रुपये की छूट मिल रही है।
होंडा CB300F पर आया था डिस्काउंट
होंडा CB300F पर पिछले साल दिसंबर में 50,000 रुपये की कमी की गई थी। यह एक महत्वपूर्ण प्राइस कटौती थी, जिससे इसकी प्राइस CB300F डोमिनार 250 और सुजुकी जिक्सर 250 जैसी बाइक्स के बराबर हो गई। 1 अप्रैल 2023 से BS6 फेज-2 नॉर्म्स लागू होने के कारण बिक्री को बढ़ावा देने के लिए ऑफर किए गए हैं।