बच्चों ने पिता से की अनोखी जिद

हंसी-मजाक करने से इंसान का मन खुश रहता है। इसके साथ ही लोगों के मन में सकारात्मक सोच आती है, जिससे किसी भी तरह के तनाव से बच रहते हैं। हंसाने में जोक्स और चुटकुलों (Jokes Chutkule in Hindi की भी बड़ी भूमिका होती है।
हंसने से इंसान प्रसन्न रहता है और मन में अच्छे-अच्छे ख्याल आते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हमें मानसिक तनाव से मुक्त रहना चाहिए। मानसिक तनाव से बचाने में हंसी हमारी काफी मदद करती है। इसलिए हम सभी को हर दिन हंसना चाहिए। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
सुरेश (मोहन से)- रिक्शा वाले की लड़की सिल्वर मेडल लाई,
रिक्शा वाले का बेटा सीए बना
रिक्शा वाले की बेटी के 99 परसेंट आए
यार ये खबरें पढ़ के मेरे बच्चे जिद कर रहे हैं कि
पापा आप भी रिक्शा ले लो…..
एक लड़का उदास बैठा पानी मे पत्थर मार रहा था
तभी एक मेढक पानी में से निकल कर बोला-
पानी मे आ तेरी उदासी उतारू
अपनी वाली के चक्कर मे मेरी वाली
का सिर फोड दिया…
टीचर (चिंटू से)- जिंदा रहने के लिए क्या क्या चीजें जरुरी हैं?
चिंटू- नहीं पता मैडम
टीचर- अरे जो आता है, वहीं बता दो
चिंटू- जिंदा रहने के लिए तेरी कसम, एक मुलाकात जरुरी है सनम
टीचर बेहोश…..
65 साल के बुजुर्ग ने अस्पताल में डॉक्टर से कहा-
मैं ज्यादा पैसे देने को तैयार हूं,
पर मेरे इलाज के पूरे समय नर्स जरा सुंदर रखना
डॉक्टर- अंकल इस उम्र में आप ऐसी बात कर रहे हैं
बुजुर्ग- मेरे दो बेटे हैं, नर्स सुंदर होगी तो
दोनों सुबह-शाम दो बार मेरा हाल पूछने आंएगे….
पप्पू- सर मेरी सैलरी बढ़ा दीजिए, अब मेरी शादी हो गई है
बॉस- ऑफिस के बाहर होने वाली दुर्घटना के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं…..
हरीश- सर मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा
बॉस- क्यों?
हरीश- आपकी नौकरी से घर का गुजर नहीं चलता,
रात को रिक्शा भी चलाता हूं
बॉस (भावुक होकर)- कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना,
मैं भी रात को पावभाजी का ठेला लगाता हूं….
मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए
डॉक्टर- एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो,
कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल गए तो….