बकरीद में देंगे गाय की कुर्बानी : मौलवी के बिगड़े बोल
कर्नाटक। कर्नाटक में एक मौलवी ने राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री शिवानंद पाटिल की मौजूदगी में कथित तौर पर कहा कि राज्य में बकरीद के दौरान गाय की कुर्बानी दी जाएगी। मौलवी के इस बयान पर विवाद पैदा हो गया है क्योंकि राज्य में गोहत्या प्रतिबंधित है।
उत्तरी कर्नाटक के विजयपुरा में दो दिन पहले रमजान की नमाज के दौरान मौलवी तनवीर हाशमी ने कथित तौर पर यह बयान दिया। वह विजयपुरा के प्रसिद्ध हाशिम पीर दरगाह के प्रमुख हैं। इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि हाशमी के बयान के समय मंत्री ने चुप्पी साधे रखी। हाशमी ने उर्दू में कहा कि मैं आपको (मंत्री को) बताना चाहता हूं कि दो महीने में बकरीद आने वाली है। गाय के नाम पर यह शैतान शरारत करेगा। मैं पहले ही बता दे रहा हूं ताकि गाय के साथ कोई और कुर्बानी नहीं हो।
यह भी पढ़ें – फिल्म जगत की वो 5 खूबसूरत हिरोइन जिन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें की पार : देखें तस्वीरों में
बता दें कि हाशमी का यह बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल की उस विवादित टिप्पणी बाद आया है जिसमें उन्होंने पार्षदों को केवल हिंदुओं के लिए काम करने का निर्देश दिया था। इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।