बंजी जंपिंग कर रहा था मोटा शख्स, जैसे ही गया नीचे अचानक से टूटी रस्सी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारी-भरकम शख्स ऊंचे क्रेन टॉवर के ऊपर खड़ा है। उसके पीछे सुरक्षा कर्मी खड़े हैं और नीचे एक गहरी नदी या झील दिखाई दे रही है। सबकुछ किसी एडवेंचर पार्क या खास लोकेशन जैसा लग रहा है।
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं। कभी हंसी आती है तो कभी दिल दहल जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मोटा शख्स बंजी जंपिंग करते हुए दिख रहा है। शुरुआत में वीडियो काफी रोमांचक लगता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में ऐसा सीन सामने आता है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारी-भरकम शख्स ऊंचे क्रेन टॉवर के ऊपर खड़ा है। उसके पीछे सुरक्षा कर्मी खड़े हैं और नीचे एक गहरी नदी या झील दिखाई दे रही है। सबकुछ किसी एडवेंचर पार्क या खास लोकेशन जैसा लग रहा है। फिर शख्स हिम्मत जुटाकर छलांग लगाता है। शुरुआत में रस्सी उसे संभालती दिखती है, लेकिन कुछ सेकंड बाद अचानक रस्सी टूट जाती है और वो नीचे गिरता चला जाता है। ये नजारा इतना अचानक और डरावना है कि वीडियो देखने वाले लोग एक पल के लिए सन्न रह गए।
बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्सी
सोशल मीडिया पर लोग यही सोचने लगे कि क्या ये सच में हुआ? क्या उस शख्स की जान बची या नहीं? लेकिन बाद में जब वीडियो की हकीकत सामने आई, तो लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल, ये वीडियो असली नहीं बल्कि एआई से बनाया गया है। आजकल एआई टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि रियल और फेक वीडियो में फर्क करना मुश्किल हो गया है। इस वीडियो की क्वालिटी और एक्सप्रेशन इतने रियल लग रहे थे कि ज्यादातर लोगों को ये पूरी तरह असली लगा।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिेएक्शंस
इस वीडियो को एक्स पर @canss526 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो सिर्फ 10 सेकंड का है, लेकिन इसे अब तक 1.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने इसे शेयर करते हुए एडवेंचर करने वालों को चेतावनी दी कि “थ्रिल और रिस्क के बीच की लाइन बहुत पतली होती है।” एक यूजर ने लिखा, “एक सेकंड का रोमांच कभी-कभी जिंदगी भर का पछतावा बन जाता है।” दूसरे ने कहा, “एडवेंचर ठीक है, लेकिन अपनी जान खतरे में डालकर नहीं।” वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि इस तरह के वीडियोज देखकर हमें सीखना चाहिए कि किसी भी एक्टिविटी को बिना पूरी सुरक्षा और ट्रेनिंग के नहीं करना चाहिए।कुछ लोगों ने वीडियो के एआई होने पर भी चर्चा की और कहा कि अब तो यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि क्या असली है और क्या नकली। एक यूजर ने लिखा, “अगर कोई ये वीडियो बिना सच जाने देख ले तो डर के मारे रातभर नींद न आए।”





