फोन की तरह लैपटॉप को भी चलाएं वॉयस कमांड से, नहीं पड़ेगी किसी और ऐप की जरूरत

Windows लैपटॉप को आप स्मार्टफोन की तरह ही अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है बल्कि Windows में पहले से मौजूद एक बिल्ट-इन फीचर Voice Access के जरिए ये काम हो जाता है। इस फीचर से आप सिर्फ फाइल्स ओपन ही नहीं कर सकते बल्कि लंबे ईमेल भी टाइप कर सकते हैं।

क्या आप जानते हैं कि आप अपने Windows लैपटॉप को बिल्कुल स्मार्टफोन की तरह वॉयस कमांड्स से कंट्रोल कर सकते हैं? इसके लिए आपको लैपटॉप में कोई थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बल्कि, आप इसे Windows लैपटॉप में मौजूद बिल्ट-इन फीचर के जरिए यूज कर सकते हैं।

जी हां, Windows लैपटॉप में Voice Access नाम का एक फीचर होता है। इस फीचर को एक्टिवेट करके आप आसानी से अपनी आवाज से Windows लैपटॉप चला सकते हैं। ये फीचर न सिर्फ आपकी वॉयस कमांड पर अलग-अलग फाइल्स ओपन करेगा, बल्कि आपके लिए लंबे ईमेल भी टाइप कर देगा।

Windows लैपटॉप में Voice Access फीचर कैसे ऑन करें?
Voice Access फीचर ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप पर Window के साथ S प्रेस करना होगा।
इसके बाद आपको Voice Access टाइप करके सर्च करना होगा।
जैसे ही आप इसे सर्च करेंगे, आपकी स्क्रीन के ऊपर लिखा आएगा – Do you want to continue and set up voice Access?
इसके पास आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे – Yes, Continue और No, Thanks।
Voice Access पाने के लिए आपको Yes, Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद ही आपके लैपटॉप में Voice Access एक्टिवेट हो जाएगा।
अब आपको अपने लैपटॉप में Microphone ऑप्शन ऑन करना होगा, जिसके जरिए लैपटॉप आपकी आवाज को एक्सेस कर पाएगा।
इसके बाद, आप अपनी आवाज से लैपटॉप को कंट्रोल कर सकेंगे। जो भी काम आप लैपटॉप से करवाना चाहते हैं, आपको बस उसके सामने कमांड देनी होगी और आपका काम हो जाएगा। इस Voice Access फीचर के ज़रिए आप लैपटॉप में टाइपिंग, किसी भी फाइल को ओपन करना और सिस्टम को शटडाउन करना जैसे टास्क भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button