फॉग्सी कॉन्फ्रेंस 12 से…पूर्व राष्ट्रपति आएंगे, महिला सशक्तीकरण के दृष्टिकोण से प्रेरित है आयोजन

यह अभियान फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. सुनीता तंदुलवाडकर के महिला सशक्तीकरण संबंधी दृष्टिकोण से प्रेरित है। कॉग्स के बैनर तले पूर्व में सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है।
कानपुर में फॉग्सी नेशनल प्रेसीडेंशियल कॉन्फ्रेंस 12 सितंबर से शुरू होगा। कॉन्फ्रेंस 14 सितंबर तक चलेगी। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। कार्यक्रम की आर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. मीरा अग्निहोत्री, सचिव डॉ. कल्पना दीक्षित, डॉ नीलम मिश्रा, डॉ. रेशमा निगम, डॉ. किरन पांडेय आदि ने मंगलवार को कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। डॉ. अग्निहोत्री ने बताया कि कॉन्फ्रेंस की थीम एक राष्ट्र, एक मिशन, स्वस्थ नारी, समृद्ध वतन है।
13 सितंबर की शाम सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल होंगी। वैज्ञानिक सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा। यह अभियान फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. सुनीता तंदुलवाडकर के महिला सशक्तीकरण संबंधी दृष्टिकोण से प्रेरित है। कॉग्स के बैनर तले पूर्व में सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है।