फैन ने स्वरा के सामने ही बोला- ‘मैम, आएगा तो मोदी ही’

स्वरा भास्कर अपनी एक्टिंग के अलावा बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं । लोक सभा चुनाव के बीच स्वरा भास्कर ने कई बार भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में अपनी बात रखी है । वहीं कुछ दिने पहले राजनीतिक पार्टी आप के प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने दिल्ली भी पहुंची थीं। इस वजह से वो भाजपा समर्थकों के निशाने पर आ गईं । सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है । हाल ही में स्वरा भास्कर के साथ एयरपोर्ट पर जो हुआ उससे स्वरा और भी भड़क गईं । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्वरा अपने एक फैन के साथ नजर आ रही हैं । 

इस फैन ने स्वरा के सामने ही बोला- ‘मैम, आएगा तो मोदी ही’। दरअसल, एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने उनके साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की। स्वरा आमतौर पर किसी को भी सेल्फी लेने के लिए मना नहीं करती हैं।  सेल्फी लेने के बहाने उस शख्स ने वीडियो बनाया और सत्ता में मोदी के आने की बात कह डाली ।

 

शख्स ने इस वीडियो को टि्वटर पर भी शेयर किया । साथ ही लिखा- एपिक बेइज्जती । स्वरा ने टि्वटर पर भक्तों को गंदी राजनीति करने वाला बताया है । उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘राजनीतिक दलों के लोगों के साथ भी सेल्फी में मुझे दिक्कत नहीं है लेकिन उस व्यक्ति ने चुपके से वीडियो शूट कर लिया।’ 

‘मैं उस व्यक्ति की इस हरकत से आश्चर्य में नहीं हूं, मुझे पता है कि इस तरह की हरकत भक्त ही कर सकते हैं। उस व्यक्ति को लगता है ऐसा करने से उसका जीवन सार्थक हो गया।’  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button