फैन ने खुश होकर खेसारी लाल यादव को दिया 20 का नोट, सुपरस्टार का कुछ ऐसा हुआ हाल

 भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जितनी पहचान अपनी एक्टिंग के लिए रखते हैं, उतनी ही खास उनकी गायकी भी है. भोजपुरी के दबंग स्टार खेसारी लाल यादव जब भी स्टेज पर आते हैं तो धमाल मचा जाते हैं औऱ फैन्स का दिल जीत लेते हैं. लेकिन फैन्स कुछ इस तरह का काम कर जाते हैं कि अपने चहेते सितारों का दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही कुछ खेसारी लाल के साथ भी हुआ. खेसारी लाल स्टेज पर गाना गा रहे होते हैं कि तभी एक फैन स्टेज के करीब आता है और उन्हें खुश होकर पैसे देता है. फैन का यह अपने पसंदीदा सितारे के प्रति प्यार जताने का एक तरीका था. वह खेसारी लाल यादव को 20 रुपये का नोट थमाता है.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) फैन का प्यार देखकर चुटकी लेते हैं और थोड़ा मजाक भी करते हैं. लेकिन उसके बाद वे फैन से कहते हैं कि ये 20 रुपये का नोट उनके लिए 20 लाख से भी ज्यादा है और फैन्स का यही प्यार ही तो है जिसकी वजह से वे इस मुकाम पर है. इसके बाद फैन्स की पैसे देने के लिए लाइन लग जाती है. बेशक 20 रुपये बहुत बड़ी रकम नहीं होती है लेकिन फैन्स का प्यार को किसी भी कीमत से नहीं आंका जा सकता, वो बेशकीमती है. इस तरह खेसारी लाल यादव अपने फैन का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button