फिल्म और टीवी कर्मचारियों की हड़ताल है जारी, अब नहीं…
मुंबई। अपनी कई मांगों को लेकर 14 अगस्त की देर रात से काम बंद कर चुके फिल्म और टीवी निर्माण से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल सातवे दिन भी जारी रही। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मंगलवार को आंदोलन कर रहे लोगों को बातचीत के लिए बुलाया है।
बता दें कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के कर्मचारी काम के घंटे निर्धारित किये जाने और मूलभूत सुविधाओं को दिए जाने सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। मुंबई की फिल्मसिटी में भूख हड़ताल भी शुरू की गई है।
इस बीच महाराष्ट्र के सीएम मंगलवार को फेडरेशन के नेताओं और प्रोड्यूसर्स संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे।
उधर फेडरेशन के अध्यक्ष बीएम तिवारी और जनरल सेक्रेटरी दिलीप पिठवा ने दावा किया कि रविवार को टीवी सीरियल उड़ान, बढ़ो बहू, चिड़ियाघर सहित कई शोज़ की शूटिंग नहीं की गई और कर्मचारी सेट से बाहर आ गये। उनका दावा है कि फेडरेशन की पहल पर वैनिटी वैन्स और शूटिंग का सामान मुहैया करवाने वाले भी हड़ताल में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, मुस्लिम महिलाओं को…
बता दें कि हड़ताल के बाद से फेडरेशन और निर्माताओं के बीच विवाद जारी है और दोनों अपनी अपनी बातों पर अड़े हुए हैं।