फिटिंग के कपड़ों में निकल आती है तोंद तो शॉपिंग के समय इन बातों का ध्यान रखें

जिन लड़कियों और महिलाओं के पेट के आस-पास थोड़ी चर्बी यानी तोंद निकल आई होती है, उन्हें अक्सर कपड़े चुनते समय असहजता महसूस होती है।
खासकर जब बात आती है फिटिंग या बॉडीकॉन ड्रेस पहनने की, तो उन्हें पहले दस बार सोचना पड़ता है कि कहीं पेट न उभरे या लुक खराब न लगे। ऐसे में आत्मविश्वास पर भी असर पड़ सकता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ आसान और स्मार्ट फैशन टिप्स को अपनाकर आप न सिर्फ तोंद को छुपा सकती हैं, बल्कि स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट भी दिख सकती हैं।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शॉपिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखें, कौन से फैब्रिक और ड्रेसिंग स्टाइल आपके लिए बेस्ट हैं और कैसे छोटे-छोटे बदलावों से आप अपना पूरा लुक निखार सकती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका स्टाइल पेट की चर्बी के कारण फीका न पड़े, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा।
हाई वेस्ट बॉटम्स पहनें
जिन महिलाओं की तोंद निकली हुई है, उन्हेें हाई वेस्ट बॉटम पहननी चाहिए। आजकल तो बाजार में हर किस्म की पैंट से लेकर जींस तक हाई वेस्ट आती है। हाई वेस्ट बॉटम पहनने से आपका पेट दब जाता है, और बाहर निकला हुआ दिखाई नहीं देता। इसलिए हमेशा हाई वेस्ट बॉटम पहनें।
शेपवियर आएगा काम
आजकल बाजार में हर बॉडी टाइप के हिसाब से शेपवियर आता है, जिसे पहनने से पेट एकदम गायब हो जाता है। बस ध्यान रखें कि इसे आप ज्यादा देर तक नहीं पहन सकतीं, क्योंकि इसे ज्यादा देर तक पहनने के कई नुकसान भी हैं। कुछ समय के लिए चाहें तो शेपवियर कैरी करें। शेपवियर के साथ आप बॉडीकॉन ड्रेस तक कैरी कर सकती हैं।