एयरटेल के खिलाफ जियो की याचिका हुई खारिज

एयरटेल ने कुछ महीने पहले एक ऐड कैंपन की शुरुआत की थी. इसमें कंपनी ने खुद को देश का सबसे तेज नेटवर्क बताया था. एयरटेल का यह दावा स्पीड टेस्ट कंपनी Ookla के रिजल्ट पर आधारित था. इस कंपनी ने एयरटेल को देश का सबसे तेज नेटवर्क बताया और इसके लिए अवॉर्ड भी दिया.

 एयरटेल के खिलाफ जियो की याचिका हुई खारिज

हाईकोर्ट ने श्रीसंत को दी बड़ी राहत, लाइफ बैन हटाया

यह ऐड कैंपेन रिलायंस जियो को नागवार गुजरा और कंपनी ने इसके खिलाफ ASCI (एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया) से शिकायत की. मामला कोर्ट तक गया और अब इसकी सुनवाई के दौरान मुंबई कोर्ट ने इस मामले में रिलायंस जियो इनफोकॉम की इस पिटिशन को खारिज कर दिया है.

इस पिटिशन में जियो ने कहा था कि भारती एयरटेल और डेटा स्पीड कंपनी उकला पर भ्रामक ऐड कैंपेन चलाने को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए.

27 जुलाई को जारी किए गए ऑर्डर में मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट के.जी पालदेवार ने कहा है कि इस शिकायत कोई दम नहीं है. क्योंकि लगाए गए इल्जाम पैसे का नुकसान, मानहानि, साजिश और भरोसा तोड़ने के बराबर नहीं हैं.

कोर्ट की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस प्रतिस्पर्धात्मक इंडस्ट्री में ऐसे सर्टिफिकेशन्स मार्केटिंग पॉलिसी हैं जिसे बिजनेस बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ET की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने कहा है कि Ookla एक इंडिपेंडेट कंपनी है और कोई कानून के तहत ऑथोरिटी नहीं है. इसलिए यह अपनी मेथेडॉलॉजी के तहत सर्टिफिकेशन जारी कर सकती है. सिर्फ यह एक सर्टिफिकेशन शिकायतकर्ता को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता.

एयरटेल ने इस विज्ञापन में आधिकारिक शब्द का इस्तेमाल किया था, लेकिन ASCI के आदेश के बाद कंपनी ने इस शब्द को इस विज्ञापन से हटा लिया. फिलहाल यह विज्ञापन चल रहा है, लेकिन इसमें से ऑफिशियल शब्द हटाया गया है.

हाल ही में ओपन सिग्नल ने अपनी रिपोर्ट में एयरटेल को तेज बताया है

ओपन सिग्नल के अप्रैल 2017 के लिए ‘स्टेट ऑफ नेटवर्क’ रिपोर्ट में ये बताया गया है कि जियो के 4G नेटवर्क की उपलब्धता सबसे ज्यादा है लेकिन स्पीड के मामले में एयरटेल नंबर वन पर है. ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल 4G के मामले में नंबर वन है ही साथ ही साथ ये 3G स्पीड के मामले में भी टॉप पर है. इसके अलावा ये सारे नेटवर्क्स के मामले में भी लीड कर रहा है.

पहली बार सेक्स करते समय मन में रक्खे आत्मविश्वास और दिमाग में रखे ये 10 ज़रूरी बातें

रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरटेल की एवरेज LTE डाउनलोडिंग स्पीड 11.5 Mbps जो कि अपने करीबी प्रतिद्वंदी Vodafone और Idea 3 Mbps ज्यादा फास्ट है. अगर ओपनसिग्नल के चार्ट को देखेंगे तो रिलायंस जियो LTE डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में 3.92mbps की स्पीड के साथ चौथे नंबर पर नजर आएगा, Vodafone के 8.59mbps और Idea के 8.34mbps से भी नीचे.

Back to top button